POCO M6 PLUS 5G Features & Specifications 2024

By - PRIYANSHU KEVAT AUGUST 11, 2024

Best Phone Under ₹11,999 ?

Design

Poco M6 Plus 5G में प्रीमियम ग्लास बैक डिजाइन दी गई है साथ ही फोन के बैक मे हमें रिंग फ्लैश दी गई है जो फोन को देखने में काफी प्रीमियम बनाती है।

Display

फोन में बड़ी 6.79 इंच की FHD+ IPS LCD डिस्प्ले दी गई है 120Hz रिफ्रेश रेट व 240Hz की टच सेंपलिंग रेट दी गई है

Processor

पावरफुल परफॉर्मेंस के लिए Poco M6 Plus 5G में 4 nm प्रोसेसिंग पावर वाला Qualcomm Snapdragon 4 Gen 2 AE प्रोसेसर दिया गया है।

camera

Poco M6 Plus 5G में शानदार ड़ुअल AI कैमरा सेटअप दिया गया है। 108MP + 2MP सेल्फी के लिए फोन में 13MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है।

battery

Poco M6 Plus 5G  में लंबी चलने वाली 5030mAh की बड़ी बैटरी दी गई है फोन में हमे 33W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट दिया गया है

Software

फोन एंड्रॉइड 14 ऑपरेटिंग सिस्टम पर आधारित HyperOS सॉफ्टवेयर के साथ आता है।

Price

Poco M6 Plus 5G के प्राइस की बात करें तो फोन की शुरुआती कीमत ₹11,999 होने वाली है

New Poco M6 Plus 5G (2024): मिड-रेंज का नया किंग?

Vivo V40 Pro 5G 2024: शानदार कैमरा और पावरफुल परफॉर्मेंस के साथ आ गया vivo का नया स्मार्टफोन !