Dot
Circled Dot
Circled Dot

Motorola Razr 50 Flip Phone 5G

By - Priyanshu Kevat    Nov 14, 2024

इसका मुख्य डिस्प्ले 6.9 इंच का FHD+ LTPO pOLED डिस्प्ले है, जो 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ आता है। इसका बाहरी डिस्प्ले 3.63 इंच का OLED LTPS डिस्प्ले है, जो 90Hz रिफ्रेश रेट के साथ आती है। 

Motorola Razr 50 5G में Mediatek Dimensity 7300X प्रोसेसर दिया गया है, जो कि एक शक्तिशाली चिपसेट है। 

50MP का मेन OIS कैमरा, 13MP का अल्ट्रा-वाइड + मैक्रो ट्रिपल रियर कैमरा भी दिया गया है। सेल्फी के लिए इसमें 32MP का फ्रंट कैमरा है 

Motorola Razr 50 5G में 4200mAh की बैटरी दी गई है, जो कि लंबे समय तक चलती है। इसके साथ 33W की टर्बोचार्जिंग सुविधा भी दी गई है, 

यह फोन Android 14 ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलता है और इसमें फेस अनलॉक, साइड फिंगरप्रिंट सेंसर और Moto Secure जैसी सुरक्षा सुविधाएँ हैं 

Motorola Razr 50 5G तीन आकर्षक रंगों में उपलब्ध है: Spritz Orange, Beach Sand, और Koala Grey। 

Motorola Razr 50 5G में हमें केवल एक ही स्टॉरिज वेरिएंट मिलता है । जोकी 8 GB + 256 GB है जिसकी प्राइस 64,999 रुपए है। 

फूल पोस्ट पढ़ने के लिए नीचे बटन पर क्लिक करें।