Technology

Motorola  g45 5g

By : Priyanshu Kevat

August 20, 2024 

Features & Specification

Motorola G45 5G में एक अट्रैक्टिव और स्टाइलिश डिजाइन के साथ विगन लेदर बैक पेनल दिया है।

Design

फोन में 6.5 इंच की HD+ IPS LCD डिस्प्ले दी गई है, जो 120Hz रिफ्रेश रेट पर काम करती है।

Display

फोटोग्राफी के लिए, फोन के रियर मे  50MP + 8MP डुअल कैमरा सेटअप दिया गया है। 16MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है।

Camera

Motorola G45 5G में क्वालकॉम का Snapdragon 6s Gen 3 प्रोसेसर दिया गया है।

Processor

Motorola G45 5G में 5000mAh की बड़ी व दमदार बैटरी दी गई है। इसके अलावा, फोन में 18W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट भी दिया गया है

Battery

Motorola G45 5G एंड्रॉइड 14 ऑपरेटिंग सिस्टम पर आधारित है।

Operating System

- साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर - डुअल सिम सपोर्ट - 5G कनेक्टिविटी - ब्लूटूथ 5.1 - वाई-फाई 802.11ac - 3.5mm हेडफोन जैक

Other Features

Motorla G45 फोन हमें IP52 Water Protection के साथ मिलता है । 

Protection

फोन की एक्सपेक्टेड प्राइस ₹9,999 होने वाली है। फोन की 21 अगस्त 2024 को लॉन्च किया जाएगा।

Price