Technology, Gadgets 

New LAVa blaze 3 5g  key features

By Priyanshu Kevat

October 14, 2024

Lava ने अपने ब्लेज़ सीरीज के नए सदस्य  Lava Blaze 3 5G फोन को भारत में लॉन्च कर दिया है। आईए फोन मे मिलने वाले सभी फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स को डीटेल में जानते हैं।  

Lava Blaze 3 5G ग्लास ब्लू और ग्लास गोल्ड दो कलर ऑप्शन में मिलता है। फोन का वज़न 201 ग्राम है। 

फोन में 6.56 इंच की 90 Hz रिफ्रेश पर काम करने वाली HD+ पंच हॉल डिस्प्ले मिलती है। 

Lava Blaze 3 में हमें 50MP + 2MP डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। व सेल्फ़ी के लिए फोन में 8 MP का फ्रन्ट कैमरा मिलता है।। 

फास्ट पेरफ़ॉर्मेंस के लिए इसमे हमें MediaTek Dimensity 6300 5G Processor दिया गया है। 

स्टोरेज के लिए इसमे 6GB RAM + 128GB UFS 2.2 मेमोरी दी गई है साथ ही हमें माइक्रो SD कार्ड का सपोर्ट भी दिया गया है। 

Blaze 3 में हमें 5000 mAh की Li-Polymer बैटरी दी गई है व चार्जिंग के लिए 18W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट दिया है 

फोन की सिक्युरिटी के लिए इसमे फेस अनलॉक व साइड फिंगरप्रिंट सेंसर दिया है। 

Lava Blaze 3 5G के 6GB + 128GB वेरिएंट की कीमत 11,499 रुपए है। 

फुल पोस्ट पढ़ने के लिए लिंक पर क्लिक करें।