Vivo Best Smartphone : Vivo T3 Pro 5G
Vivo ने हाल ही में अपना नया Vivo T3 Pro 5G स्मार्टफोन भारत में लॉन्च किया है। जो काफी चर्चा में है। आज हम इसी फोन के सारे फीचर्स व स्पेसिफिकैशन की डीटेल में बात करने वालें है साथ ही इस फोन की लॉन्चिंग प्राइस की चर्चा भी करेंगे। चलिए आगे जानते हैं ।
Design ( डिजाइन )
Vivo Best Smartphone : T3 Pro के डिजाइन की बात की जाए तो फोन हमें काफी प्रीमियम कलर्स सेंडस्टोन ऑरेंज व एमराल्ड ग्रीन दो कलर मे मिलता है फोन काफी ज्यादा स्लिम होने वाला है फोन हमें प्लास्टिक बैक व विगन लेदर फिनिश मे मिलता है।
Display ( डिस्प्ले )
Vivo Best Smartphone : T3 Pro में हमें 6.77 इंच की 3D Curved AMOLED FHD+डिस्प्ले डी गई है। जो 120Hz रिफ्रेश रेट व 2392×1080 रेजोल्यूशन के साथ मिलती है। Vivo Best Smartphone T3 Pro 5G मे हमें 4500 निट्स की पीक ब्राइटनेस मिलती है। जो हमे दिन के उजाले मे भी आसानी से देखने में मदद करती है। व इन डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है।
Camera ( कैमरा )
Vivo Best Smartphone : T3 Pro मे शानदार कैमरा क्वालिटी के साथ फोन के रियर में हमें ड़ुअल कैमरा सेटअप दिया गया है जिसमे हमें 50MP का Sony IMX882 मैन OIS Camera सेंसर व 8MP का Ultra wide Camera सेंसर दिया गया है। साथ ही सेल्फ़ी के लिए हमे फोन में हमें 16MP का फ्रन्ट कैमरा दिया गया है। कैमरा में हमें (Portrait, Night, Video, 50 MP, Panorama, Ultra HD Document, Slo-mo, Time-lapse, Supermoon, Pro, Dual-view, Live photo) कई सारे कैमरा फीचर्स दिए गये हैं।
Performance ( परफॉरमेंस )
Vivo Best Smartphone : T3 Pro के परफॉरमेंस की बात करें तो इसमे हमें 4nm प्रोसेसिंग पावर वाला Qualcom Snapdragon 7S Gen 3 5G प्रोसेसर दिया गया है। जो इस बजट हमें काफी शानदार परफॉरमेंस देता है जिससे हमें इस फोन कोई भी लेग जैसी समस्या का सामना नहीं करना पड़ता। फोन में हम काफी अच्छी गेमिंग भी कर सकते है।
Battery ( बैटरी )
Vivo Best Smartphone : T3 Pro में 5500mAh की मैसिव बैटरी मिलती है जो हमें नॉर्मल यूज में आसानी से पूरे एक दिन तक का बैटरी बैकअप देती है। फोन को जल्दी चार्ज करने के लिए हमें 80W का फास्ट चार्जिंग सपोर्ट भी दिया गया है।
Operating System ( ऑपरेटिंग सिस्टम )
Vivo Best Smartphone : T3 Pro के सॉफ्टवेयर की बात की जाए तो फोन में हमे Funtouch OS 14 दिया गया है जो लैटेस्ट Android 14 पर आधारित है।
Price ( कीमत )
Vivo Best Smartphone : T3 Pro की ( Price ) कीमत बताएं तो ये फोन हमें दो अलग स्टोरेज वेरिएंट्स मे मिलता है जिनकी कीमत अलग-अलग है। यह कीमत फ्लिपकार्ट पर मिलने वाले बैंक ऑफर लगाने के बाद है। समय के साथ प्राइस थोड़ी कम या ज्यादा हो सकती है।
- 8GB RAM + 128GB ROM = ₹21999
- 8GB RAM + 256GB ROM = ₹23999
Note : टेक, औटोमोबाइल, हेल्थ, एंटरटेनमेंट व लेटेस्ट खबरों के लिए Pakki Khabar को फॉलो करें।
Pingback: Vivo T3 Ultra 5G : 24 GB रेम व 3D Curved डिस्प्ले वाला धाकड़ फोन! (Best Vivo Phone)