Tecno Pova 6 Pro 5G
चाइनीस फ़ोन निर्माता कम्पनी Tecno की और से अपना नया फ़ोन Tecno Pova 6 Pro 5G भारतीय मार्किट में लॉन्च हो चुका है। और लॉन्च होते ही अपना जलवा दिखाना शुरू कर दिया है। जो अपने डैशिंग लुक की दम पर सभी के दिलों पर राज़ कर रहा है।
2024 के इस शुरुआती समय में ही काफी अच्छे और तगड़े मोबाइल्स लॉन्च होते जा रहे है खासकर मार्च-अप्रैल में तो मोबाइल्स की बरसात होती जा रही है हर एक दिन छोड़कर एक नया मोबाइल लॉन्च होते जा रहा है। और अगर आप भी एक नया स्मार्टफोन खरीदने का सोच रहें है और आपका बजट ज्यादा भी नहीं है तो यह समय आपके लिए काफी अच्छा साबित हो सकता है। टेक्नो ने अपना नया फ़ोन Tecno Pova 6 Pro 5G लॉन्च कर दिया जो हमें किफायती कीमत पर मिलने वाला है।
आज हम Tecno Pova 6 Pro 5G के फीचर्स और स्पेसिफिकेशन के बारे में जानकारी देने वाले हैं
कैमरा [ Camera ]
Tecno Pova 6 Pro 5G के कैमरे की बात की जाये तो इसमें हमें 108+2 मेगापिक्सेल का अल्ट्रा विविड कैमरा सेंसर देखने मिलता है। साथ ही इसके फ्रंट में हमें ड्यूल ट्यून एलईडी फ़्लैश के साथ 32 मेगापिक्सेल का अल्ट्रा क्लियर कैमरा सेंसर मिलता है इसके कैमरे में हमें 12+ स्काई फिल्टर्स मिलने वाले है जिसे हम 1 क्लिक में स्काई बैकग्राउंड चेंज कर सकेंगे साथ ही हम इस से रियर और फ्रंट कैमरे से एक साथ वीडियो बना सकते हैं टेक्नो के इस फ़ोन में हमें पोट्रैट मोड, नाईट मोड और AI डिटेक्शन जैसे कई और फीचर्स देखने मिलते हैं। जिससे हमारा फोटो, वीडियो बनाने में किसी भी तरह की कोई दिक्कत नहीं होने वाली।
डिजाईन व डिस्प्ले [ Design & Display ]
Tecno Pova 6 Pro 5G की डिजाईन की बात की जाये तो यह काफी हल्का व स्लिम फ़ोन है जिसका वजन मात्र 195 ग्राम है। ये काफी फ्यूचरिस्टिक डिजाईन में बनाया गया है। जिसने अपने शानदार लुक से सभी को अपनी और आकर्षित किया है। यह ग्लॉसी फिनिश के साथ प्लास्टिक बॉडी में आता है पर देखने में ग्लॉस फील देता है। Tecno Pova 6 Pro 5G में 3 रिंग वाला ट्रिपल कैमरा सेटअप देखने को मिलता है। इसके डिस्प्लै की बात की जाये तो 6.78 इंच का (1080 x 2436) पिक्सेल वाला फुल एचडी डिस्प्ले मिलता है साथ ही इसमें 120HZ का रिफ्रेश रेट का सपोर्ट देखने को मिलता है।
सॉफ्टवेयर व प्रोसेसर [ Software & Processor ]
Tecno Pova 6 Pro 5G के प्रोसेसर के बारे में चर्चा की जाये तो इसमें मेडिएटेक डाईमेन्सिटी का 6080 (6nm) का एक गेमिंग प्रोसेसर यूज़ किया गया है जोकि आपको इस प्राइस में अच्छी खासी गेमिंग करा कर देता है जिसे बजट गेमिंग भी कह सकते हैं हालाँकि इसमें कोई लेग, हैंग या फ्रेम ड्राप जैसी समस्याओं का सामना नहीं करना पड़ेगा। इसमें आप अपने डेली टास्क व रोज़मर्रा के सारे काम आसानी से कर सकेंगे।
Tecno Pova 6 Pro 5G में लेटेस्ट एंड्राइड 14 पर आधारित HI OS14 सॉफ्टवेयर का इस्तेमाल किया गया है। जिसमे हमें कई सारे नए नए फीचर्स देखने को मिलते है। साथ ही टेक्नो की तरफ से हमें 2 साल तक के लिए फुल सिक्योरिटी अपडेट मिलने वाले हैं।
बैटरी [ Battery ]
Tecno Pova 6 Pro 5G में हमें नॉन रिमूवल 6000mAH की एक शानदार बैटरी देखने मिलती है। जिसके साथ हमें 70W का फ़ास्ट चार्जिंग सपोर्ट भी दिया जाता है जोकि हमारे फ़ोन को 1% से 50% तक चार्ज करने में 20 मिनट व 1% से 100% तक चार्ज करने में मात्र 50 मिनट का समय लेगा। इसमें हमें न्यू टाइप स चार्जिंग पोर्ट देखने मिलता है। इसमें हमें 10W की रिवर्स वायर्ड चार्ज की फैसिलिटी भी मिलती है।
कीमत [ Price ]
Tecno Pova 6 Pro 5G की प्राइस की बात की जाए तो 8GB+256GB वेरिएंट की कीमत ₹19,999 और 12GB+256GB वेरिएंट की कीमत ₹21,999 है।और बैंक ऑफर लगाने पर हमें ₹2000 तक की बचत हो सकती है। Tecno Pova 6 Pro 5G के साथ हमें ₹1499 कीमत वाला टेक्नो स्क्वायर S2 ब्लूटूथ स्पीकर फ्री मिलता है।
अन्य फीचर्स [ Other Features ]
- इन डिस्प्ले फिंगरप्रिंट
- 1300 निट्स पीक ब्राइटनेस
- 8+8GB, 12+12GB वर्चुअल रेम
- स्टेरिओ स्पीकर
- 3.5mm जैक
- IP53 डस्ट रेसिस्टेंट
Also Read This Post: Click Here
Source And Image credit ~ Tecno