Redmi 13 5G
Redmi 13 5G – Redmi का नया फ़ोन भारतीय मार्किट में लॉन्च हो चूका है 108 मेगापिक्सेल, 5030 mAh बैटरी जैसे कई तगड़े फीचर से है लेस ये फ़ोन हमें केवल 12,999 की कम कीमत पर खरीद सकते है आइए जानते है Redmi 13 5G फ़ोन के डिटेल्ड फीचर्स व स्पेसिफिकेशन्स
Design
फ़ोन के डिज़ाइन की बात की जाये तो ये फ़ोन हमें ग्लास बैक के साथ मिलता है व फ़ोन में हमें Corning® Gorilla® Glass 3 प्रोटेक्शन दिया गया है साथ ही हमें रिंग फ़्लैश डिज़ाइन दी गयी है.
Redmi 13 5G में हमें Black Diamond, Hawaiian Blue व Orchid Pink इन कलर्स में मिलता है और 205 gm का हल्का वेट होने वाला है.
यह भी पढ़े – OnePlus Nord Ce 4 Lite 5G
Display
Redmi 13 5G में हमें 6.79 इंच की बड़ी FHD + डिस्प्ले मिलती है जो 120 Hz की रिफ्रेश रेट पर काम करती है साथ ही हमें 240 Hz तक की टच सैंपलिंग रेट भी मिलती है फ़ोन में हमें 550 निट्स की पीक ब्राइटनेस दी गयी है.
Camera
Redmi 13 के रियर में हमें 108 मेगापिक्सेल का मेन AI व 2 मेगापिक्सेल का मैक्रो लेंस ड्यूल कैमरा सेटअप दिया गया है व 13 मेगापिक्सेल का फ्रंट कैमरा दिया गया है.
फ़ोन के रियर कैमरा से हम 1080p वीडियो को @30 FPS फ्रेम रेट व 720p वीडियो को @30 fps फ्रेम रेट तक बना सकेंगे.
यह भी पढ़े – Motorola G85 5G
Processor
Redmi 13 5G में हमें Snapdragon® 4 Gen 2 AE प्रोसेसर दिया गया है जिससे हम 30-40 FPS की डिसेंट गेमिंग कर सकते हैं.
Storage
Redmi 13 5G के स्टोरेज की बात की जाए तो यह फ़ोन मे हमें दो स्टोरेज वेरिएंट 6GB RAM + 128GB ROM व 8GB RAM + 128GB ROM मिलते हैं हमें इसमें वर्चुअल रेम का सपोर्ट भी दिया गया है 6GB रेम के साथ हमें 6GB वर्चुअल रेम मिलेगी व 8GB रेम के साथ 8GB वर्चुअल रेम मिलने वाली है फोन में हमें UFS 2.2 की स्टोरेज मिलती है
- हम इसकी स्टोरेज को 1TB तक एक्सपेंड कर सकते हैं.
- Redmi 13 5G में हमें हाइब्रिड सिम स्लॉट दिया गया है.
यह भी पढ़े – Nothing CMF Phone 1
Battery
Redmi 13 5G में हमें 5030 mAh की ( Li-Polymer ) बड़ी व दमदार बैटरी दी गयी है जिसके साथ हमें 33W का टर्बो चार्जिंग सपोर्ट दिया गया है. जो हमारी बैटरी को मात्र 30 मिनट के अंदर 50 % तक चार्ज कर देगा.
Operating System
Redmi 13 5G में हमें Xiaomi Hyper OS मिलता जो लेटेस्ट एंड्राइड 14 बेस्ड Operating System होने वाला है Xiaomi की और से फ़ोन में हमें 36 Months Lag फ्री एक्सपीरियंस मिलता है.
Redmi 13 5G में हमें 2 साल तक के मेजर एंड्राइड अपडेट्स व 4 साल तक के सिक्योरिटी अपडेट्स मिलते है.
यह भी पढ़े – Best Phones Under 10000
Price
Redmi 13 5G के प्राइस की बात की जाये तो ये फ़ोन हमें 6GB RAM + 128GB ROM व 8GB RAM + 128GB ROM दो स्टोरेज वेरिएंट में मिलता है Redmi 13 5G की शुरुआती कीमत ₹12,999 होने वाली है.
दोनों स्टोरेज वेरिएंट की प्राइस की जानकारी निचे दी गयी है.
- 6GB RAM + 128GB ROM = ₹12,999
- 8GB RAM + 128GB ROM = ₹14,499