1 से 50% चार्ज मात्र 19 मिनट में Realme का 80W फास्ट चार्जिंग वाला Realme P2 Pro 5G फोन भारत में लॉन्च!

Realme द्वारा अपनी P सीरीज़ का नया फोन Realme P2 Pro 5G को लॉन्च कर दिया है। जल्द ही यह फोन Realme की आधिकारिक वेबसाईट व अन्य E-Commerce वेबसाईटस् जैसे Amazon, Flipkart पर सेल के लिए तैयार होगा। इस पोस्ट में हम Realme P2 Pro के डीटेल फीचर्स, स्पेसिफिकैशन के बारे में जानेंगे। साथ ही फोन की कीमत भी जानेंगे।

Realme P2 Pro 5G
Image Credit – Realme

Design

Realme P2 Pro 5G के डिजाइन की बात की जाए तो ये फोन हमें प्लास्टिक पॉलीकार्बोनेट बॉडी में मेट फिनिश के साथ क्रेस्टल डेको व बाइओनिक टेक्स्चर में मिलता है। फोन में हमें पैरट ग्रीन व ईगल ग्रे इन दो कलर ऑप्शन में मिलने वाला है।

Realme P2 Pro 5G, Realme P1 Pro 5G
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

Display

Realme P2 Pro 5G में हमें 6.7 इंच की फ़ासटेस्ट 120Hz की रिफ्रेश रेट वाली FHD+ Curved AMOLED डिस्प्ले दी गई है जो ब्रांड के अनुसार सबसे फास्ट कर्व्ड डिस्प्ले होने वाली है जिसमे हमें 2000 निट्स की पीक ब्राइटनेस के साथ 240 Hz की टच सेंपलिंग रेट के साथ आती है।

Also Read – Realme 12x 5G ₹12000 से भी कम के बजट में लॉन्च हो चुका है इतने कम बजट में भी मिल रहें है काफी कमाल फीचर्स 

Realme P2 Pro 5G Camera Detail
Pakki Khabar

Camera

Realme P2 Pro 5G में हमें डुअल रियर कैमरा सेटअप मिलता है जिसमे हमें 50 MP का मेन Sony LYT-600 OIS कैमरा सेन्सर व 8 MP का अल्ट्रा वाइड एंगल कैमरा दिया गया है। वहीं अगर फोन के सेल्फ़ी कैमरा की बात की जाए तो इसमे हमें Sony 32MP फ्रन्ट कैमरा दिया गया है।

Realme P2 Pro 5G Flipkart Price,
Realme P2 Pro 5G Release Date,
Pakki Khabar
Image Credit – realme
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

Processor

Realme P2 Pro में हमे Qualcomm Snapdragon की और से आने वाला सेगमेंट का सबसे पावरफुल Snapdragon 7S Gen 2 5G प्रोसेसर मिलता है जो 4 nm Processing पावर वाला प्रोसेसर है। इस प्रोसेसर की सहायता से हमें फोन में लेग व हेंग जैसी समस्याओं का सामना नहीं करना पड़ेगा। फोन में हमें GT Mode का फीचर दिया गया है जिसकी सहायता से हम अच्छी खासी गेमिंग भी कर सकते है।

Also Read – Best Phones Under 20000 In August 2024 ( टॉप स्मार्टफोन अंडर 20000 )

Realme P Series, realme, Realme Best 5G Phone, Pakki Khabar

Storage

Realme P2 Pro में हमें तीन स्टोरेज वेरिएंट दिये गए हैं जिसमे 8GB RAM + 128GB ROM, 12GB RAM + 256GB ROM व 12GB RAM + 512GB ROM शामिल हैं साथ ही फोन में हमे 12 GB तक की वर्चुअल डायनेमिक रेम का भी सपोर्ट दिया गया है। 12GB+12GB = 24GB रेम तक एक्सपेंड कर देता है। Realme आपको लेग फ्री एक्सपेरिएंस का वादा करता है।

realme, realme p2 pro 5g price in india, pakkikhabar
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

Operating System

Realme P2 Pro में हमें Realme UI 5.0 ऑपरेटिंग सिस्टम मिलता है जो लेटेस्ट एंड्रॉयड 14 बेस्ड होने वाला है।

Also Read – Best Phones Under 15k ( 15 हजार के बजट में आने वाले 5 जबरदस्त मोबाइल – 2024)

realme battery the fastest curved phone

Battery

Realme P2 Pro 5G में हमें 5200 mAh की मेसिव बैटरी मिलती है साथ ही फोन में हमें 80W का फास्ट चार्जिंग सपोर्ट भी मिलता है। जिससे फोन को 1% से 50% तक मात्र 19 मिनट में चार्ज किया जा सकता है। ब्रांड के मुताबिक (5200 mAh + 80W) ये सेगमेंट का पहला कॉम्बिनेशन होने वाला है।

Also Read – Military Grade प्रोटेक्शन वाला मोटोरोला का नया Motorola Edge 50 Neo 5G फोन

realme fastest curved display phone, realme p2 Pro 5G

Price

Realme P2 Pro 5G के प्राइस की बात की जाए तो यह हमें तीन स्टोरेज वेरिएंट मे मिलता है जिनकी प्राइस अलग – अलग होने वाली है जो नीचे दी गई है।

Note – इस पोस्ट मे दी गई सारी जानकारी Realme की आधिकारिक वेबसाईट से ली गई है। पोस्ट में कोई भी त्रुटि होने पर हमें सूचित अवश्य करें!

मोबाईल लॉन्च, अपकमिंग फोनस्, बजट फोनस् टेक से संबंधित इनफार्मेशन के लिए हमारे व्हाट्सप्प चैनल को अवश्य फॉलो करें धन्यवाद !

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top
Lava Blaze Duo 5G Phone Know Full Details (Feature, Specification & Price) 2025 Realme P1 Speed 5G Feature, Specification & Price In India Full Details In HIndi – 2025 TECNO POP 9 5G PHONE – KEY FEATURES HINDI सैमसंग गैलेक्सी S24 FE 5G – Key Features Hindi Lava Blaze 3 5G Key Features – हिन्दी
Lava Blaze Duo 5G Phone Know Full Details (Feature, Specification & Price) 2025 Realme P1 Speed 5G Feature, Specification & Price In India Full Details In HIndi – 2025 TECNO POP 9 5G PHONE – KEY FEATURES HINDI सैमसंग गैलेक्सी S24 FE 5G – Key Features Hindi Lava Blaze 3 5G Key Features – हिन्दी