OnePlus Nord CE4 5G
OnePlus Nord CE4 5G OnePlus नोर्ड सीरीज का ही एक नया सदस्य है। जो हमें 5G कनेक्टिविटी के और प्रीमियम सुविधाओं के साथ मिलता है। इसमें हमें कई सारे तगड़े फीचर्स देखने को मिलते है। जो की काफी अच्छे कीमत में बहुत सही स्पेसिफिकेशन दे रहा है। आज हम इसी OnePlus Nord CE4 5G के सभी फीचर्स, स्पेसिफिकेशन और प्राइस के बारे विस्तार से चर्चा करने वाले हैं। OnePlus Nord CE4 5G को OnePlus Nord CE3 का नेक्स्ट वर्ज़न माना जा रहा है। OnePlus Nord CE3 भारतीय मार्किट में काफी सफल हुआ है इसलिए C3 का सक्सेसर माना जा रहा है।
OnePlus Nord CE4 5G एक मिडरेंज का फ्लैगशिप फ़ोन है जिसमे हमें इस प्राइस पॉइंट के हिसाब काफी तगड़े फीचर्स व स्पेसिफिकेशन देखने को मिलते है। हांलाकि हमें इसमें ज्यादा कलर ऑप्शन देखने को नहीं मिलते हैं। ये केवल दो कलर ऑप्शन में उपलब्ध है।
DISPLAY
वनप्लस के इस धाकड़ फ़ोन के डिस्प्ले की बात की जाए तो इसमें हमें 6.7 इंच की फुल एचडी (2412×1080) रेजोलुशन वाली एमोलेड डिस्प्ले मिलती है। जिसमे हमें 1100 निट्स की पीक ब्राइटनेस के साथ 120HZ की रिफ्रेश रेट मिलती है। और 240HZ की टच रिस्पांस रेट भी मिलती है। साथ ही में हमें HDR10+,10-Bit कलर डेप्थ का सपोर्ट भी देखने मिलता है। इस डिस्प्ले में Amazon Prime Video HDR, TÜV Rhein land Low Blue Light (Hardware Solution) का सर्टिफिकेशन भी मिलता है।
- Also Read – Motorola Edge 50 Pro
BATTERY
न्यू वनप्लस नारद CE4 5G में हमें वनप्लस 12R तरह ही 5500mAH कैपेसिटी वाली बैटरी मिलती है। (Dual-cell 2,750 mAh, non-removable) बैटरी है फ़ोन में 100W सुपरवूक चार्जिंग सपोर्ट देखने को मिल रहा है जोकि 1% से 100% तक चार्ज करने मात्र 29 मिनट का समय लेगा। इसकी सुपरफास्ट बैटरी से हम 16.6 घंटे यूट्यूब, 44.5 घंटे म्यूजिक 44.6 घंटे तक वौइस् कॉल का उपयोग कर सकेंगे। वनप्लस नारद CE4 का बटेर बैकअप हमें काफी शानदार देखने को मिलेगा।
PROCESSOR AND COLOR
वनप्लस नोर्ड़ CE4 में हमें केवल दो कलर ऑप्शन ही मिलने वाले हैं जिसमे पहला सेलाडॉन मार्वल और दूसरा कलर डार्क क्रोम होगा। अब बात अगर इसके प्रोसेसिंग पावर के बारे में की जाय तो इसमें हमें Snapdragon® 7 Gen 3 का प्रोसेसर मिलने वाला है जोकि Android™ 14 OxygenOS पर बेस्ड होने वाला है। इसमें हमें 8GB की LPDDR4x रेम देखने को मिल रही है। साथ ही इसमें हमें 128GB और 256GB की स्टोरेज भी मिलती है।
CAMERA
OnePlus Nord CE4 5G में हमें ड्यूल रियर कैमरा सेटअप देखने मिलता है। इसमें हमें 50 मेगापिक्सेल (Sony LYT600) का मेंन सेंसर देखने को मिलता है। साथ में हमें 8 मेगापिक्सेल का (Sony IMX355)अल्ट्रा वाइड सेंसर भी दिया गया है। इसके रियर कैमरा से हम 20X तक फोटो के लिए और 10X तक वीडियो के लिए ज़ूम कर सकेंगे । और इसके ड्यूल रियर कैमरा की मदद से हम 4K वीडियो 30fps व (1080p और 720p) वीडियो को 60/30fps में रिकॉर्ड कर सकेंगे। OnePlus Nord CE4 में हम स्लोमोशन में 1080P वीडियो को 120fps और 720P वीडियो को 240fps पर रिकॉर्ड कर सकेंगे। नोर्ड़ CE4 में हमें ड्यूल रियर फ़्लैश का फीचर देखने मिलता है
PRICE
हम अगर इस OnePlus Nord CE 4 5G प्राइस की बात करते हैं तो यह हमें इन स्पेसिफिकेशन व फीचर्स के साथ काफी सही प्राइस पॉइंट पर मिल रहा है हम इसके 8GB RAM + 128GB स्टोरेज वाले सेगमेंट की बात करें तो यह हमें ₹24,999 (inclusive of all taxes) ke प्राइस पॉइंट पर मिल रहा है और इसके दूसरे सेगमेंट 8GB RAM + 256GB स्टोरेज की बात की जाये तो बाह हमें ₹26,999 (inclusive of all taxes) के प्राइस पॉइंट पर मिल रहा है
OnePlus Nord Ce 4 5G अमेज़न के साथ और कई ऑनलाइन वेबसईटस पर सेल होना शुरू हो चूका है और साथ ही हम इसे ICICI BANK का क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल करके खरीदते है तो इस पर हमें ₹1500 के इंस्टेंट डिस्काउंट पर और HDFC BANK क्रेडिट कार्ड का यूज़ करते हैं तो OnePlus Nored CE 4 5G पर हमें इंस्टेंट ₹1250 तक का डिस्काउंट मिल सकता है।
- Samsung Galaxy S24 FE 5G Phone Full Specification – हिन्दी
- Realme P1 Speed 5G Phone: 26 जीबी रैम, 120Hz रिफ्रेश रेट व Dimensity 7300 प्रोसेसर के साथ दमदार फोन की एंट्री
- Wooow Phone! Infinix HOT 50i Price In India, Full Specification
- Tecno Spark 30c 5G Price in india, Feature & Specification Full Informatin – हिन्दी
- Samsung Galaxy M55s 5G Phone Full Specification – हिन्दी 2025