OnePlus Nord Ce 4 Lite 5G (Specs & Features) Price In India – June 2024

OnePlus Nord Ce 4 Lite

OnePlus Nord Ce 4 Lite 5G : वनप्लस का नया फ़ोन OnePlus Nord Ce 4 Lite 5G 27 जून को भारतीय मार्किट में लॉन्च कर दिया गया है अगर आप एक नए फ़ोन को खरीदने का प्लान कर रहें है और आपका बजट भी कम है तो ये मौका काफी अच्छा साबित हो सकता है OnePlus Nord Ce 4 Lite एक मिडरेंज सेगमेंट का फ़ोन होने वाला है इसकी शुरुआती कीमत 19,999 होने वाली है आइए जानते हैं इस फ़ोन के स्पेसिफिकेशन व फीचर्स….

Image Credit – OnePlus Official

OnePlus Nord Ce 4 Lite 5G – Camera

OnePlus Nord Ce 4 Lite 5G में मिलने वाले कैमरा फीचर की बात की जाए तो हमें इसमें ड्यूल रियर कैमरा दिया गया है जिसमे हमें 50 मेगापिक्सेल का Sony LYT-600 मेन कैमरा व 2 मेगापिक्सेल का डेप्थ सेंसर दिया गया है.

रियर कैमरा से हम 1080p की वीडियो को @30fps व 720p की वीडियो को @30fps तक रिकॉर्ड कर सकते हैं.

अब अगर इसके फ्रंट कैमरा की बात की जाये तो इस फ़ोन मेन हमें 16 मेगापिक्सेल का फ्रंट कैमरा दिया गया है
व इसके फ्रंट कैमरा से हम 1080p की वीडियो को @30fps व 720p की वीडियो को @30fps तक रिकॉर्ड कर सकते हैं.

Image Credit – OnePlus Official
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

Display

OnePlus Nord Ce 4 Lite 5G में मिलने वाली डिस्प्ले की बात की जाये तो हमें इसमें 6.67 इंच की (1080*2400) रेसोलुशन की FHD एमोलेड डिस्प्ले मिलती है जिसमे हमें 2100 निट्स की पीक ब्राइटनेस दी गयी है जोकि 120Hz रिफ्रेश रेट पर काम करेगी
डिस्प्ले में हमें ऑय कम्फर्ट , ऑटो ब्राइटनेस ,स्क्रीन कलर टेम्प्रेचर , व डार्क मोड जैसे कई अन्य फीचर्स दिए गएँ है.

Image Credit – OnePlus Official

Performance

OnePlus Nord Ce 4 Lite 5G के परफॉरमेंस की बात करें तो हमें इसमें क्वालकॉम की और से आने वाला Qualcomm® Snapdragon™ 695 5G का प्रोसेसर दिया गया है | साथ इस फ़ोन में हमें OxygenOS 14.0 लेटेस्ट Android 14 बेस्ड ऑपरेटिंग सिस्टम मिलता है.
साथ ही हमें OnePlus Nord Ce 4 Lite 5G में हमें LPDDR4X RAM ( रेम ) का सपोर्ट दिया गया है जोकि इसके परफॉरमेंस को काफी हद तक फ़ास्ट करता है.

Image Credit – OnePlus Official
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

Battery

OnePlus Nord Ce 4 Lite 5G के बैटरी पावर की बात की जाये तो हमें इसमें 5500 mAh की एक मैसिव बैटरी दी गयी है जो हमें 80W की फ़ास्ट सुपरवूक चार्जिंग सपोर्ट के साथ मिलती है.

हमें इस फ़ोन में बैटरी हेल्थ इंजन का फीचर भी दिया गया है.

Image Credit – OnePlus Official

Storage

OnePlus Nord Ce 4 Lite 5G में हमें दो स्टोरेज वैरिएंट्स दिए गए है जिसमे 8GB + 128GB और 8GB + 256GB होने वाले है
हलाकि हमें रेम ऑप्शन में केवल 8GB का ही ऑप्शन मिलने वाला है तथा स्टोरेज में हमें 128GB और 256GB ये दो ऑप्शन मिलेंगे

Image Credit – OnePlus Official
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

OnePlus Nord Ce 4 Lite 5G – Other Features

OnePlus Nord Ce 4 Lite 5G में मिलने वाले फीचर्स की बात करें तो हमें इस फ़ोन में इन डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर, 3.5mm हैडफ़ोन जैक, माइक्रो एसडी कार्ड स्लॉट, ड्यूल स्टीरियो स्पीकर, नॉइज़ कैंसलेशन, 300% अल्ट्रा वॉल्यूम मोड, हाइब्रिड स्लॉट ( दो नैनो सिम ), फेस अनलॉक, स्क्रीन फ़्लैश जैसे कई और फीचर्स दिए गए हैं.

OnePlus Nord Ce 4 Lite 5G
Image Credit – OnePlus Official

OnePlus Nord Ce 4 Lite 5G Price In India

OnePlus Nord Ce 4 Lite 5G के सभी फीचर्स जानने के बाद अब बात आती है कीमत की तो इस फ़ोन कीमत की बात करें तो हमें इस फ़ोन की शुरुआती कीमत ₹19,999 होने वाली है वहीँ अगर इसके दोनों वेरिएंट की प्राइस की बात करें तो 8GB + 128GB ₹19,999 व 8GB + 256GB ₹22,999 होने वाली है
अगर आप फ्लिपकार्ट व ऐमाज़ॉन पर मिलने वाले ऑफर का प्रयोग करते है तो आपको इंस्टेंट 10% तक की छूट मिल सकती है

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top
Lava Blaze Duo 5G Phone Know Full Details (Feature, Specification & Price) 2025 Realme P1 Speed 5G Feature, Specification & Price In India Full Details In HIndi – 2025 TECNO POP 9 5G PHONE – KEY FEATURES HINDI सैमसंग गैलेक्सी S24 FE 5G – Key Features Hindi Lava Blaze 3 5G Key Features – हिन्दी
Lava Blaze Duo 5G Phone Know Full Details (Feature, Specification & Price) 2025 Realme P1 Speed 5G Feature, Specification & Price In India Full Details In HIndi – 2025 TECNO POP 9 5G PHONE – KEY FEATURES HINDI सैमसंग गैलेक्सी S24 FE 5G – Key Features Hindi Lava Blaze 3 5G Key Features – हिन्दी