Realme ने 10 अप्रैल 2024 को Realme 12x 5G को लॉन्च कर दिया है यह ₹12000 से भी कम के वजट में लॉन्च हुआ है इतने कम प्राइस में भी हमें भर-भर के फीचर्स मिल रहे है यह फ़ोन 4gb+128, 6gb+128gb व 8gb+128gb की स्टोरेज ऑप्शन के साथ लॉन्च हुआ है जिनका बजट बहुत कम है यह फ़ोन उनके लिए कारगर साबित हो सकता है आईये जानते है इस जबरजस्त फ़ोन के फीचर्स और स्पेसिफिकेशन…
बैटरी (Battery)
Realme 12x 5G की बैटरी की बात की जाए तो इसमें हमें 5000mAH की मैसिव बैटरी देखने को मिलती है जोकि 45W के सुपरवूक चार्जिंग सपोर्ट के साथ आती हैI जिसे हम 30 मिनट में 50% तक और लगभग 1 घंटे में फुल 100% तक चार्ज कर सकेंगे इसमें हमें न्यू Type-C चार्जिंग पोर्ट देखने को मिलेगा I
कैमरा (Camera)
Realme 12x 5G में हमें ड्यूल कैमरा सेटअप देखने को मिलता हैI जिसके रियर मे हमें 50 मैगपिक्सेल का मेन AI कैमरा दिया गया हैI और 2 मेगापिक्सेल का ब्लैक एंड वाइट डेप्थ कैमरा दिया गया हैI साथ ही इसमें हमें 8 मैगपिक्सेल का फ्रंट कैमरा देखने मिलेगा Realme 12x 5G के रियर कैमरा से हम 1080p की वीडियो को 30fps तक रिकॉर्ड कर सकेंगे I
डिस्प्ले (Display)
Realme 12x 5G में हमें (1080×2400) रेजोलुशन वाली 6.72 इंच की FHD+ डिस्प्ले देखने मिलती हैI साथ ही हमें इस फ़ोन में हमें 120 HZ की रिफ्रेश रेट के साथ 800 निट्स की ब्राइटनेस का सपोर्ट भी मिलता है और हमें 240HZ तक की टच सेम्पलिंग रेट भी मिलता है I
सॉफ्टवेयर (Software)
Realme 12x 5G में हमें न्यू एंड्राइड 14 बेस्ड Realme UI 5.0 सॉफ्टवेयर मिलता है
प्रोसेसर (Processor)
Realme 12x 5G के प्रोसेसर की बात की जाये तो इसमें हमें मेडिएटेक डीमेंसिटी का 6100+(6nm) 5G प्रोसेसर मिलता है जो इस सेगमेंट का मोस्ट पावरफुल प्रोसेसर है इस प्रोसेसर की मदद से हम आराम से 30-40 FPS तक की कैज़ुअल गेमिंग भी कर सकते है
स्टोरेज (Storage)
- 4GB+128BG के साथ [4GBवर्चुअल रेम ] मिलने वाली है
- 6GB+128GB के साथ [6GBवर्चुअल रेम ] मिलने वाली है
- 8GB+128GB के साथ [8GBवर्चुअल रेम ] मिलने वाली है
डिजाइन (Design)
Realme 12x 5G की डिजाइन के बारे में बताये तो यह 190 ग्राम का बहुत हल्का फ़ोन होने वाला है यह प्लास्टिक बॉडी में मिलेगा इस कीमत के हिसाब इसमें काफी शानदार डिज़ाइन देखने मिलती है इसमें हमें पंचहॉल फ्रंट कैमरा मिलता है इसके बेजल्स भी पतले दिए गए है जिससे हमें गेम खेलते समय या मल्टीमीडिया देखते समय कोई परेशानी नहीं होने वाली
- Realme 12x 5G में हमें एयर गेस्चर का फीचर भी मिलता है जिससे हम इस फ़ोन अपने हाथ से दूर से कंट्रोल कर सकते है
- Realme 12x 5G में हमें फिंगरप्रिंट सेंसर की भी सुविधा मिलती है
- Realme 12x 5G Twilight Purple और Woodland Green दो कलर में मिलने वाला है
- Realme की और बैंक डिस्काउंट ऑफर भी मिलता है जिससे हम इस फ़ोन और कम दाम में खरीद सकेंगे
कीमत (Price)
Realme 12x 5G की कीमत की बात की जाए तो यह एक लो वजट का फ़ोन है जिसमे हमें काम कीमत में ही काफी शानदार फीचर्स व स्पेसिफिकेशन देखने को मिल रहे है
- 4GB+128GB PRICE ₹11,999
- 6GB+128GB PRICE ₹13,499
- 8GB+128GB PRICE ₹14,999
(निष्कर्ष ) Conclusion
Realme 12x 5G के सभी फीचर्स व स्पेसिफिकेशन को पढ़ने व समझने के बाद हमारा निष्कर्ष निकला की इस प्राइस रेंज के हिसाब से हमें काफी अच्छा सौदा मिल रहा है आपको इस फ़ोन की सम्पूर्ण जानकारी देने बाद यह फैसला आपको लेना होगा की यह फ़ोन आपके लिए सही है या नहीं बाकि इस फ़ोन में हमें ₹12000 से भी काम के दाम काफी बेहतरीन फीचर्स व स्पेसिफिकेशन देखने को मिल रहे है
– यह सारी जानकारी हमने Realme की official वेबसाइट से प्राप्त की है अगर आपको लगता है की इसमें कुछ गलती है तो हमें अवश्य सूचित करें धन्यवाद्
- Samsung Galaxy S24 FE 5G Phone Full Specification – हिन्दी
- Realme P1 Speed 5G Phone: 26 जीबी रैम, 120Hz रिफ्रेश रेट व Dimensity 7300 प्रोसेसर के साथ दमदार फोन की एंट्री
- Wooow Phone! Infinix HOT 50i Price In India, Full Specification
- Tecno Spark 30c 5G Price in india, Feature & Specification Full Informatin – हिन्दी
- Samsung Galaxy M55s 5G Phone Full Specification – हिन्दी 2025
Also Read – Tecno Pova 6 Pro 5G
SOURCE – Realme Official Website
All Images Credit – Realme