New “Motorola Edge 50 Fusion 5G” भारत में लॉन्च हो चूका है जानिए फोन में मिलने वाले धांसू स्पेसिफिकेशन व फीचर्स

Motorola Edge 50 Fusion 5G

मोटोरोला की और से अपना नया स्मार्टफोन Motorola Edge 50 Fusion 5G भारतीय मार्किट में लॉन्च कर दिया है इस फ़ोन की शुरुआती कीमत लगभग ₹20,999 होने वाली है इस फ़ोन में हमें काफी शानदार व गज़ब के स्पेसिफिकेशन और फीचर्स दिए गये है जोकि इस फ़ोन को खास बनाते हैं आईये जानते है Motorola Edge 50 Fusion 5G फ़ोन की सम्पूर्ण जानकारी …..

Image Credit – Motorola

Design & Colour

Motorola Edge 50 Fusion 5 G के डिज़ाइन की बात की जाये तो ये फ़ोन हमें लेदर फिनिश में प्रीमियम लुक के साथ मिलने वाला है साथ ही यह एक लक्ज़री फ़ोन वाली ही इन हैंड फील भी देता है Motorola Edge 50 Fusion 5G हमें लाइट वेट व हल्के से कर्व एज के साथ मिलता है  

मोटोरोला का यह फ़ोन हमें फारेस्ट ब्लू , हॉट पिंक व मार्शमैलौ ब्लू ये तीन कलर में मिलता है 

Motorols Edge 50 Fusion 5G Pakki Khabar
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

Camera

Motorolaa Edge 50 Fusion 5G में मिलने वाले कैमरा फीचर की बात की जाये तो हमें इसके रियर में ड्यूल कैमरा सेटअप मिलता है जिसमे हमें ( Sony – LYTIA 700C Senor )50 मेगापिक्सेल का OIS कैमरा व 13 मेगापिक्सेल का वाइड एंगल कैमरा सेटअप दिया गया है वहीं इसके फ्रंट कैमरा की बात की जाये तो हमें 32 मेगापिक्सेल का फ्रंट कैमरा दिया हुआ है 

Processor & Performance

Motorola Edge 50 Fusion 5G के परफॉरमेंस व प्रोसेसिंग पावर की बात की जाए तो इस प्राइस रेंज के हिसाब से हमें काफी बहतरीन प्रोसेसर दिया गया है इसमें हमें लेटेस्ट एंड्राइड 14 बेस्ड सॉफ्टवेयर मिलने वाला है

Motorola Edge 50 Fusion 5G में हमें LPDDR5 रेम का सपोर्ट दिया गया जोकि इस फ़ोन की परफॉर्मेंस कई गुना फ़ास्ट करता है जिससे हमें बड़े टास्क रन करने में कोई दिक्कत नहीं होती है

Motorola Edge 50 Fusion 5G के प्रोसेसर की बात की जाये तो हमें इसमें लेटेस्ट Qualcomm SM7435-AB Snapdragon 7s Gen 2 प्रोसेसर दिया गया है 

Pakki Khabar New Phone 2024

Display

Motorola Edge 50 Fusion 5G के डिस्प्ले की बात करें तो हमें इसमें 6.7 इंच की फुल एचडी pOLED डिस्प्ले मिलती है जोकि 144Hz के रिफ्रेश रेट की होने वाली है और साथ ही हमें इसमें 360Hz तक की टच सैंपलिंग रेट भी दी गयी है  यह डिस्प्ले (2400*1080) रेजोलुशन की होने वाली है

Motorola Edge 50 Fusion 5G में हमें 1600 निट्स की पीक ब्राइटनेस का सपोर्ट दिया गया है जिससे हमें लाइट में भी देखने में कोई दिक्कत नहीं होने वाली है  

Battery

Motorola Edge 50 Fusion 5G में हमें एक 5000 mAH की मैसिव बैटरी दी गयी है जोकि हमें 30 घंटे तक का बैटरी बैकअप दे देती है 

इस फ़ोन में हमें 68W का टर्बो चार्जिंग सपोर्ट दिया गया है जिससे यह काफी कम समय में फ़ोन को 100% तक चार्ज कर देता है 

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

Storage

Motorola Edge 50 Fusion 5G के स्टोरेज की बात करें तो ये फोन हमें दो स्टोरेज सेगमेंट में मिलता है 8 GB रेम के साथ 128 GB स्टोरेज व 12 GB रेम के साथ 256 GB स्टोरेज मिलती है

 इस फ़ोन में हमें LPDDR5 (RAM) रेम दी गयी है 

Price

Motorola Edge 50 Fusion 5G के प्राइस की बात करें तो यह फ़ोन की शुरुआती कीमत लगभग 22,999 होने वाली है ये फ़ोन हमें दो वेरिएंट  8GB + 128GB और 12GB + 256GB जब में मिलता है जिसमे 8GB + 128GB की कीमत लगभग 22,999 व 12GB + 256GB की कीमत लगभग 24,999 है और अगर हम फ्लिपकार्ट व अन्य किसी और ऑनलाइन सेलिंग प्लेटफार्म से फ़ोन को परचेस करते तो इनपर पर मिलने वाले बैंक ऑफर्स का उपयोग करते हैं तो यह फ़ोन हमें 20,999 की कीमत या इससे भी कम कीमत में ख़रीदा जा सकता है 

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top
Lava Blaze Duo 5G Phone Know Full Details (Feature, Specification & Price) 2025 Realme P1 Speed 5G Feature, Specification & Price In India Full Details In HIndi – 2025 TECNO POP 9 5G PHONE – KEY FEATURES HINDI सैमसंग गैलेक्सी S24 FE 5G – Key Features Hindi Lava Blaze 3 5G Key Features – हिन्दी
Lava Blaze Duo 5G Phone Know Full Details (Feature, Specification & Price) 2025 Realme P1 Speed 5G Feature, Specification & Price In India Full Details In HIndi – 2025 TECNO POP 9 5G PHONE – KEY FEATURES HINDI सैमसंग गैलेक्सी S24 FE 5G – Key Features Hindi Lava Blaze 3 5G Key Features – हिन्दी