New iPhone 16 Series : iPhone 16 भारत में हो चुका है लॉन्च जानें कीमत, फीचर्स व स्पेसिफिकेशन्स

iPhone 16 Series

iPhone 16
iPhone 16 Series

Apple ने अपनी 16 Series को सितंबर 2024 को भारतीय मार्केट मे ऑफिशियली लॉन्च कर दिया गया है। सीरीज में iPhone 16, iPhone 16 Plus, iPhone 16 Pro व iPhone 16 Pro Max शामिल हैं। जिसमे आज हम आईफोन 16 के फीचर, स्पेसिफिकैशन व प्राइस की डीटेल में इनफार्मेशन देने वाले हैं चलिए जानतें हैं ..

Design

iPhone 16 के डिजाइन की बात की जाए तो फोन हमें पिछले iPhone 15 सीरीज की तरह ही अल्युमिनियम  डिजाइन व Latest-Generation Ceramic फिनिश में मिलता है iPhone 16 में हमें ब्लैक, व्हाइट, पिक, टील व अल्ट्रामैरिन यह पांच कलर ऑप्शन मिलते हैं आईफोन 16 का वज़न 170 ग्राम होने वाला है। 

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

Display

iPhone 16 में हमें सुपर रेटिना XDR 15.54 cm ( 6.1 inch ) OLED  डिस्प्ले दी गई है फोन की डिस्प्ले हमें राउंडेड कॉर्नर में मिलती है जो ब्यूटीफुल कर्व डिजाइन के साथ आती है यह डिस्प्ले 2556*1179 पिक्सल्स रेजोल्यूशन की होने वाली है फोन की डिस्प्ले में हमें डायनेमिक आइसलैंड, एचडीआर डिस्प्ले, ट्रू ट्रॉन, व हैप्टिक टच का सपोर्ट दिया गया है iPhone 16 डिस्प्ले में हमें 2000 निट्स की पिक ब्राइटनेस दी गई है । 

Processor

एप्पल द्वारा आईफोन 16 में हमें नई A18 चिप दी गई है जो 6 कोर सीपीयू व दो परफॉर्मेंस और चार एफिसीनसी  कोर के साथ आती है

Camera

iPhone 16 के कैमरा की बात की जाए तो फोन में हमें एडवांस ड्यूल कैमरा सिस्टम दिया गया है जिसमें 48 मेगापिक्सल का मेन फ्यूजन कैमराऑप्टिकल इमेज स्टेबलाइजेशनके साथ व 12 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड कैमरा दिया गया है फोन के फ्रंट कैमरा की बात करें तो 12 मेगापिक्सल का ट्रू डेप्थ कैमरा मिलता है जो की फेस आईडी सपोर्ट के साथ आता है 

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

Battery

iPhone 16 के बैटरी की बात करें तो फोन में हमें  3561mAh की बैटरी मिलती है जो हमें 22 घंटे तक का वीडियो प्लेबैक, 18 घंटे तक का विडिओ स्ट्रीमिंग व  80 घंटे तक का ऑडियो प्लेबैक मिलता है साथ ही हमें 30W चार्जिंग एडेप्टर दिया गया है व 30W वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट भी दिया गया है।

Operating Syestem

फोन के ऑपरेटिंग सिस्टम की बात की जाए तो आईफोन 16 में हमें iOS 18 OS मिलता हैजो वर्ल्ड सबसे सुरक्षित व पावरफूल  फीचर के साथ फोन को प्रोटेक्ट करता है 

Also Read – Vivo T3 Ultra 5G

Apple Intelligence

iPhone 16 मे ऐप्पल इंटेलिजेंस का सपोर्ट दिया गया है। यह एक स्मार्ट सिस्टम है जो हमें लिखने, अपने विचारों को व्यक्त करने और काम को आसान व सरल करने में मदद करता है। यह हमारी प्राइवेसी की सुरक्षा करता है, इसलिए कोई भी हमारे फोन के डेटा को नहीं देख सकता, यहां तक कि खुद Apple भी हमारे डेटा को नहीं देख सकता ।

Storage

iPhone 16 के स्टोरेज की बात करें तो फोन में हमें 128 GB , 256 GB व 512 GB तीन स्टोरेज वेरिएंट मिलते हैं ।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

Other Features

  • iPhone 16 स्प्लैश, वॉटर व डस्ट रेसिस्टेंट होने वाला है जो IP68 रेटिंग के साथ आता है। जो पानी के अंदर 6 मीटर की गहराई मे भी 30 मिनट से ज्यादा रह सकता है  
  • एक्शन बटन – फोन में हमें स्पेशल एक्शन बटन का फीचर दिया गया जिससे हम अपने हिसाब से किसी भी प्रकार का एक्शन सेट कर सकते हैं। 
  • ड़ुअल सिम – फोन में हमें ड़ुअल सिम मिलती है जिसमे हमें 1 नैनो सिम व दूसरी e सिम होने वाली है 
  •  कैमरा कंट्रोल – फोन में हमे स्पेशल कैमरा कंट्रोल बटन दिया गया है जिससे हम कैमरा को कंट्रोल कर सकते हैं । 

Price

iPhone 16 के प्राइस की बात की जाए तो फोन हमें तीन अलग स्टोरेज वेरिएंट्स में मिलता है जिनकी प्राइस नीचे दी गई है। 

Rupee – 128 GB = ₹79,900 | 256 GB = ₹89,900 | 512 GB = ₹1,09,900 

Dollar – 128 GB = $951.76 | 256 GB = $1070.88 | 512 GB = $1309.12

Pakki Khabar Whatsapp
Join Our Whatsapp Group

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top