Motorola G85 5G
Motorola ने अपना नया G सीरीज का Motorola G85 5G भारत में लॉन्च कर दिया है जो मात्र ₹17,999 की कीमत में लॉन्च हुआ है यह एक मिडरेंज का फ़ोन होने वाला है जो काफी कम कीमत में बहेतरीन फीचर्स दे रहा है फ़ोन में हमें 3D कर्व्ड डिस्प्ले, 5000 mAh की धांसू बैटरी व 50 मेगापिक्सेल कैमरा के साथ कई सारे तगड़े स्पेक्सीफिकेशन व फीचर्स दिए गए हैं Motorola G85 5G के फुल डिटेल्ड फीचर एंड स्पेसिफिकेशन जानें
Motorola G85 5G
Design
Motorola G85 5G के डिज़ाइन की बात की जाए तो ये फ़ोन हमें सिलिकॉन व वीगन लेदर की बॉडी फिनिश में आता है जो देखने में काफी प्रीमियम दिखता है यह फ़ोन हमें ओलिव ग्रीन, कोबाल्ट ब्लू व अर्बन ग्रे इन तीन कलर्स में मिलता है.
Display
मोटोरोला के न्यू फ़ोन Motorola G85 5G की डिस्प्ले की बात करें तो फ़ोन में हमें 6.67 इंच की pOLED एंडलेस एज FHD+ डिस्प्ले मिलती है जो एक 3D Curved डिस्प्ले होने वाली है डिस्प्ले में हमें 1600 निट्स की पीक ब्राइटनेस व 120Hz की रिफ्रेश रेट मिलती है. फ़ोन डिस्प्ले में हमें 240Hz तक टच सैंपलिंग रेट मिल जाती है.
यह भी पढ़ें – मात्र ₹15,999 की कीमत में हुआ लॉन्च Nothing CMF Phone 1 जानें फीचर्स व स्पेसिफिकेशन
Camera
Motorola G85 5G में हमें 50 मेगापिक्सेल का मेन OIS कैमरा व 8 मेगापिक्सेल का अल्ट्रा वाइड एंगल ड्यूल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है फ़ोन में हमें सेल्फी के लिए 32 मेगापिक्सेल का फ्रंट कैमरा दिया गया है.
फ़ोन के रियर कैमरा से हम FHD वीडियो को 30 FPS के फ्रेम रेट तक बना सकेंगे व स्लो मोशन वीडियो को HD 120 FPS तक बना सकेंगे.
फोन के फ्रंट कैमरा से हम FHD की वीडियो को 30 FPS के फ्रेम रेट तक बना सकेंगे.
Performance
फ़ोन के परफॉरमेंस की बात की जाए तो फ़ोन में हमें Snapdragon® 6s Gen 3 प्रोसेसर दिया गया है जो इस फ़ोन के परफॉरमेंस को बढ़ाता है फ़ोन में हमें एंड्राइड 14 ऑपरेटिंग सिस्टम दिया गया है साथ ही फ़ोन में हमें रेम बूस्ट का सपोर्ट मिलता है जिससे 8GB रेम को बूस्ट करके 16GB व 12GB रेम को 24GB तक बूस्ट किया जा सकता है.
यह भी पढ़ें – OnePlus Nord Ce 4 Lite 5G (Specs & Features) Price In India – June 2024
Battery
Motorola G85 5G में हमें 5000 mAh की बड़ी बैटरी दी गयी है जो 33W टर्बो चार्जिंग के साथ आती है इसकी बैटरी लाइफ लगभग 34 घंटे तक होने वाली है जिससे बार-बार चार्ज की तकलीफ नहीं झेलना पड़ेगा.
फ़ोन Type-C की चार्जिंग पोर्ट के साथ आता है.
Storage
Motorola G85 5G हमें 8GB + 128GB व 12GB + 256GB दो स्टोरेज वेरिएंट में मिलता है हमें फ़ोन में रेम बूस्ट का सपोर्ट दिया गया है हम फ़ोन की स्टोरेज को Micro SD की मदद से 2 TB तक एक्सपेंड कर सकते है.
यह भी पढ़ें – New “Motorola Edge 50 Fusion 5G” भारत में लॉन्च हो चूका है जानिए फोन में मिलने वाले धांसू स्पेसिफिकेशन व फीचर्स
Other Features
- फ़ोन में हमें गूगल असिस्टेंट का वौइस् कंट्रोल फीचर दिया गया है.
- डॉल्बी अट्मॉस स्टीरियो स्पीकर्स का सपोर्ट मिलता है.
- Motorola G85 5G में ड्यूल सिम (pSIM + eSIM) मिलती है.
- Bluetooth® 5.1 की कनेक्टिविटी मिलती है.
- इन डिस्प्ले फिंगरप्रिंट का प्रोटेक्शन सपोर्ट दिया गया है.
- हमें 3.5mm हैडफ़ोन जैक नहीं मिलता.
- Corning® Gorilla® Glass 5 का सपोर्ट मिलता है.
- Sony – LYTIA™ 600 कैमरा सेंसर Quad Pixel technology के साथ मिलता है.
Price
Motorola G85 5G के प्राइस की बात की जाए तो इसकी शुरुआती कीमत ₹17,999 होने वाली है यह फ़ोन हमें दो स्टोरेज सेगमेंट 8GB RAM + 128GB ROM व 12GB RAM + 256GB ROM में मिलता है.
- 8GB RAM + 128 ROM = ₹17,999 Flipkart Price
- 12GB RAM + 256GB ROM = ₹19,999 Flipkart Price
अगर आप फ्लिपकार्ट पर मिलने वाले बैंक ऑफर का यूज़ करके फ़ोन परचेस करते हो तो आपको ₹1000 तक ऑफ मिल सकता है. जिससे आपको यह फ़ोन 8GB + 128GB = ₹17,999 की जगह ₹16,999 में और 12GB + 256GB = ₹19,999 की जगह ₹18,999 में मिलेगा.
यह भी पढ़ें – Best Phones Under 30000 in July 2024