Motorola Edge 50 5G
मोबाइल मार्केट में मोटोरोला का एक नया धमाकेदार फोन को जोड़ा गया है और इसका नाम है Motorola Edge 50 5G. इस स्मार्टफोन ने अपने लॉन्च के साथ ही लोगों का ध्यान अपनी ओर खींचा है। शानदार डिज़ाइन, दमदार कैमरा, तेज़ प्रोसेसर और लंबी बैटरी लाइफ, ये सब कुछ इस फोन में मौजूद है। तो चलिए जानते हैं इस फोन के बारे में डिटेल में।
Display And Design
Motorola Edge 50 5G का डिज़ाइन बेहद ही स्टाइलिश और प्रीमियम है। इसका कर्व्ड एज डिस्प्ले फोन को एक अलग ही लुक देता है। फोन का बैक पैनल विगन लेदर का बना हुआ है जो इसे एक लग्ज़री फील देता है। डिस्प्ले की बात करें तो इसमें हमें 6.7 इंच की pOLED एंडलेस एज सुपर एचडी डिस्प्ले दी गई है जो HDR10+ सपोर्ट के साथ आती है डिस्प्ले की रिफ्रेश रेट 120Hz व 360 Hz की टच सेंपलिंग रेट दी हुई है जो हमें स्मूथ और फ्लुइड यूज़र एक्सपीरियंस देती है। साथ ही हमें 1600 निट्स की पीक ब्राइटनेस मिलती है ।
यह भी पढे – Motorola G85 5G मात्र ₹17,999 में दे रहा है कर्व्ड स्क्रीन व 5000 mAh बैटरी जैसे कई तगड़े फीचर्स
Performance
Motorola Edge 50 5G में हमें Qualcomm Snapdragon 7 Gen 1 5G Accelerated Edition प्रोसेसर मिलता है जो कि एक मिड-रेंज सेगमेंट का काफी पावरफुल प्रोसेसर है। फोन में हमें LPDDR4X रेम का व 2.2 स्टोरेज का सपोर्ट मिलता है। फोन की परफॉर्मेंस काफी अच्छी है और आप इस फोन पर बिना किसी लैग के सभी टास्क आसानी से कर सकते हैं।
यह भी पढे – Nothing Phone 2a Plus 5G : 50MP का कैमरा, 5000 mAh की दमदार बैटरी, और कम कीमत मे हुआ लॉन्च !
Edge 50 Camera
कैमरे के मामले में भी Motorola Edge 50 5G काफी अच्छा परफॉर्म करता है। फोन में हमें ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिलता है जिसमें 50MP का मेन OIS कैमरा है। इसके अलावा 13MP का अल्ट्रावाइड कैमरा और 10MP का 3x टेलीफोटो कैमरा भी मिलता है। सेल्फी के लिए फोन में हमें 32MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है।
Battery
Motorola Edge 50 5G में हमें 5000mAh की बैटरी मिलती है जो कि एक दिन का बैकअप आराम से दे देती है। इसके अलावा फोन में आपको 68W का फास्ट चार्जिंग सपोर्ट भी मिलता है जिससे आप फोन को काफी जल्दी चार्ज कर सकते हैं। साथ ही हमें 15W का वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट दिया गया है ।
यह भी पढे – Best Phones Under 20000 बजट किंग: 20000 रुपये के अंदर टॉप फोन्स
Software
Motorola Edge 50 5G में हमें Octa Core एंड्रॉइड 14 बेस्ड ऑपरेटिंग सिस्टम मिलता है जो कि काफी क्लीन और सिंपल है। फोन में आपको कई सारे यूज़फुल व AI फीचर्स भी मिलते हैं।
Motorola Edge 50 5G Price
Motorola Edge 50 5G Price की शुरुआती कीमत लगभग ₹25,999 होने वाली (With Offer) है.
Motorola Edge 50 5G एक बेहतरीन स्मार्टफोन है जो कि अपने फीचर्स और स्पेक्स के मामले में काफी अच्छा है। अगर आप एक अच्छा मिड-रेंज स्मार्टफोन ढूंढ रहे हैं तो Motorola Edge 50 5G आपके लिए एक अच्छा ऑप्शन हो सकता है।
क्या आप Motorola Edge 50 5G खरीदेंगे? हमें कमेंट करके जरूर बताएं।
यह भी पढे – 50MP कैमरा और 6000mAh बैटरी! Samsung Galaxy M35 5G के स्पेसिफिकेशन्स का खुलासा
Pakki Khabar – The Truth In Tech
इस ब्लॉग पोस्ट में दी गई जानकारी केवल सूचनात्मक उद्देश्यों के लिए है। कृपया खरीदने से पहले प्रोडक्ट की पूरी जानकारी के लिए ऑफिशियल वेबसाइट पर चेक करें।
धन्यवाद । ।