CMF Phone 1 5G
Nothing CMF ने अपना न्यू फ़ोन CMF Phone 1 5G लॉन्च कर दिया है CMF का ये फ़ोन एक मिडरेंज सेगमेंट का फ़ोन है जो काफी यूनिक होने वाला है इस फ़ोन में हमें काफी कस्टोमाईज़ेशन ऑप्शन मिलते है हम इसके बैक पैनल में कई बदलाब कर सकते है ये CMF का पहला व अनोखा फ़ोन होने वाला है आइए जानते है फ़ोन में मिलने वाले फीचर व स्पेसिफिकेशन्स
Design
CMF Phone 1 5G के डिज़ाइन की बात की जाए तो फ़ोन हमें दो वेरिएंट पहला स्टैण्डर्ड व दूसरा वीगन लेदर फिनिश में मिलता है खास फीचर बताये तो फ़ोन का बैक पैनल चेंजेबल है. फ़ोन हमें ब्लैक, ब्लू, ऑरेंज व लाइट ग्रीन ये चार कलर्स में मिलता है
Display
Nothing CMF Phone 1 में मिलने वाली डिस्प्ले की बात की जाये तो हमें फ़ोन में 6.67 इंच की सुपर एमोलेड LTPS Ultra HDR+ डिस्प्ले मिलती है जो 120Hz रिफ्रेश रेट व 2000 निट्स की पीक ब्राइटनेस के साथ आती है 700 निट्स की Typical ब्राइटनेस मिलती है. फ़ोन में हमें 240Hz की टच सैंपलिंग रेट भी मिलती है जिससे फ़ोन चलाने पर काफी स्मूथ चलता है.
Camera
CMF Phone 1 5G में हमें ड्यूल रियर कैमरा सेटअप मिलता है जिसमे 50 मेगापिक्सेल का मेन व 2 मेगापिक्सेल का पोट्रैट कैमरा दिया गया है वहीँ हमें फ़ोन 16 मेगापिक्सेल का फ्रंट कैमरा दिया गया है फ़ोन के रियर कैमरा से हम 4K वीडियो 30fps, 1080p वीडियो 30fps व 60fps लाइव HDR 30fps व स्लोमोशन वीडियो 120fps तक बना सकते है तक बना सकते है साथ हमें फ़ोन में एक्शन मोड, नाईट मोड, मोशन कैप्चर व AI Vivid मोड जैसे कई सारे फीचर्स दिए गए हैं.
Processor
CMF Phone 1 5G के परफॉरमेंस के बारे में बताये तो फ़ोन में हमें 4nm प्रोसेसिंग वाला 8 Core Up to 2.5 Ghz पर काम करने वाला MediaTek Dimensity 7300 5G प्रोसेसर दिया गया है जो इस फ़ोन की परफॉरमेंस को फ़ास्ट बनाता है.
Operating System
CMF Phone 1 5G में हमें Nothing OS 2.6 ऑपरेटिंग सिस्टम दिया गया है जो लेटेस्ट एंड्राइड 14 सॉफ्टवेयर पर बेस्ड है साथ ही फ़ोन में हमें 2 साल तक एंड्राइड अपडेट्स और 3 साल तक सिक्योरिटी अपडेट्स भी मिलते हैं.
Battery
CMF Phone 1 5G में हमें 5000 mAh की बड़ी बैटरी दी गयी है जो 33W चार्जिंग सपोर्ट के साथ आती है साथ ही हमें फ़ोन में 5W की रिवर्स वायर्ड चार्जिंग सपोर्ट दिया गया है हालांकि CMF Phone 1 में हमें वायरलेस चार्जिंग का सपोर्ट देखने को नहीं मिलता है.
Other Features
CMF Phone 1 5G के Other फीचर्स की बात करें तो फ़ोन में हमें WiFi 6 2.5Ghz/5Ghz, फ़ोन में हमें IP52 रेटिंग का प्रोटेक्शन मिलता है फ़ोन में हमें अंडर डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर मिलता है. फ़ोन के बैक पैनल बैक कवर की अपने हिसाब से कस्टमाइज़ कर सकते है. फ़ोन के स्टोरेज की हम 2TB तक एक्सपेंड कर सकते है
Price
CMF Phone 1 5G By Nothing के प्राइस की बात की जाये तो हमें फ़ोन दो स्टोरेज सेगमेंट 6GB RAM + 128GB ROM व 8GB RAM + 128GB ROM में मिलता है जिसकी प्राइस निचे दी गयी है.
- 6GB RAM + 128GB ROM = ₹15,999 Flipkart Price
- 8GB RAM + 128GB ROM = ₹17,999 Flipkart Price
अगर आप इस फ़ोन और कम कीमत में खरीदना चाहते हैं तो फ्लिपकार्ट पर मिलने वाले बैंक ऑफर्स का यूज़ करके आप फ़ोन पर भारी छूट पा सकते हैं जैसे की आप फ्लिपकार्ट एक्सिस बैंक कार्ड से परचेस करते हैं तो आपको 5% तक का कैशबैक मिल सकता है और एक्सिस बैंक क्रेडिट-डेबिट कार्ड, HDFC बैंक क्रेडिट डेबिट कार्ड या वनकॉर्ड क्रेडिट कार्ड का यूज़ करते हैं तो आपको ₹1000 तक ऑफ मिल सकता है.