Best Phones Under 20000 In August 2024 ( टॉप स्मार्टफोन अंडर 20000 )

Best Phones Under 20000

दोस्तों, अगर आप एक नए स्मार्टफोन की तलाश में हैं और आपका बजट ₹20,000 से कम है, तो आप बिल्कुल सही जगह पर हैं। आज हम आपको बताने जा रहे हैं अगस्त 2024 मे कुछ ऐसे बेस्ट धांसू स्मार्टफोन के बारे में जो न सिर्फ आपके 20000 के बजट में फिट बैठेंगे बल्कि आपको दमदार स्पेसिफिकैशन व फीचर्स भी देंगे।

CMF Phone 1 Price In India phones under 20000
best phones under 20000
top phones under 20000
budget phones under 20000phones under 20000
best phones under 20000
top phones under 20000
budget phones under 20000
Best Phones Under 20000

CMF Phone 1 5G

स्टाइलिश डिजाइन, दमदार कैमरा CMF Phone 1 ने अपने अनोखे डिजाइन और अच्छे कैमरे के साथ मार्केट में धूम मचा दी है। अगर आप एक ऐसे फोन की तलाश में हैं जो दिखने में भी अच्छा हो और फोटोग्राफी में भी कमाल का परफॉर्म करे तो ये आपके लिए एक बढ़िया विकल्प हो सकता है।

CMF Phone 1 (फीचर, स्पेक्स व कीमत)

CMF Phone 1 5G के डिज़ाइन की बात की जाए तो फ़ोन हमें दो वेरिएंट पहला स्टैण्डर्ड व दूसरा वीगन लेदर फिनिश में मिलता है खास फीचर बताये तो फ़ोन का बैक पैनल चेंजेबल है. फ़ोन हमें ब्लैक, ब्लू, ऑरेंज व लाइट ग्रीन ये चार कलर्स में मिलता है

CMF Phone 1 5G में हमें 6.67 इंच की सुपर एमोलेड LTPS Ultra HDR+ डिस्प्ले दी गई है । जो की 120Hz रिफ्रेश रेट व 2000 निट्स की पीक ब्राइटनेस के साथ आती है CMF Phone 1 5G में हमें ड्यूल रियर कैमरा सेटअप मिलता है जिसमे 50MP का मेन व 2MP का पोट्रैट कैमरा दिया गया है सेल्फ़ी के लिए फ़ोन में 16MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है

New Nothing Phone
Best Phones Under 20000
Poco, Samsung, Motorola, Realme, Oneplus,
Best Phones Under 20000
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

गेमिंग व डेली टास्क के लिए फोन मे हमें मेडियाटेक का MediaTek Dimensity 7300 5G पावरफुल प्रोसेसर दिया गया है जिससे फोन में हमें लेग जैसी समस्या का सामना नहीं करना पड़ता है CMF Phone 1 में Nothing OS 2.6 ऑपरेटिंग सिस्टम दिया गया है जो लेटेस्ट एंड्राइड 14 सॉफ्टवेयर पर बेस्ड है CMF Phone 1 के बैटरी बैकअप की बात की जाए तो फोन में 5000 mAh की बड़ी बैटरी दी गयी है जो 33W चार्जिंग सपोर्ट के साथ आती है.

CMF Phone 1 5G By Nothing के कीमत की बात की जाये तो हमें फ़ोन दो स्टोरेज वेरिएंट 6GB RAM + 128GB ROM व 8GB RAM + 128GB ROM में मिलता है जिसकी प्राइस निचे दी गयी है.

नोट : अगर आप यह फोन को बैंक ऑफर के साथ खरीदते है तो आपको ₹1000 का डिस्काउंट भी मिल सकता है .

  • 6GB RAM + 128GB ROM = ₹15,999 Flipkart Price
  • 8GB RAM + 128GB ROM = ₹17,999 Flipkart Price

अधिक जानें – मात्र ₹15,999 की कीमत में हुआ लॉन्च Nothing CMF Phone 1 जानें फीचर्स व स्पेसिफिकेशन

realme p1 pro 5g
बजट स्मार्टफोन, ₹20,000 से कम, बेस्ट फोन, अगस्त 2024,  Best Phones Under 20000
Best Phones Under 20000

Realme P1 Pro 5G

कैमरा फोकस, स्टाइलिश डिजाइन Realme P1 Pro 5G में आपको एक अच्छा कैमरा सेटअप मिलेगा, जिससे आप शानदार तस्वीरें और वीडियो बना सकते हैं। इसके अलावा इसका स्टाइलिश डिजाइन भी आपको जरूर पसंद आएगा।

Realme P1 Pro (फीचर, स्पेक्स व कीमत)

Realme P1 Pro 5G में हमें 6.7 इंच की Curved फुल एचडी डिस्प्ले मिलती है जिसमे हमें 120 Hz की रिफ्रेश रेट व 240Hz की टच सैंपलिंग रेट भी मिलती है फ़ोन में हमें रेन वाटर सपोर्ट दिया गया है। 50MP का प्राइमरी AI कैमरा और 8MP का दूसरा कैमरा मिलता है व फ्रंट में हमें 16 मेगापिक्सेल का सेल्फी कैमरा दिया गया है।

realme p1 pro 5g
बजट स्मार्टफोन, ₹20,000 से कम, बेस्ट फोन, अगस्त 2024,  Best Phones Under 20000
Best Phones Under 20000
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

Realme P1 Pro 5G के प्रोसेसर के बारे में बताएं तो इसमें हमें 4nm प्रोसेसिंग पावर वाला Snapdragon® 6 Gen 1 का  प्रोसेसर मिलता है और इस फ़ोन में हमें Realme UI 5.0 एंड्राइड 14 बेस्ड सॉफ्टवेयर मिलता है।  Realme P1 Pro 5G में हमें 5000mAH की मैसिव बैटरी मिलती है जिसके चार्जिंग के लिए 45W का सुपरवूक फ़ास्ट चार्जिंग सपोर्ट दिया गया है।

Realme P1 Pro 5G के प्राइस की बात की जाये तो ये फ़ोन हमें 8GB + 128GB, 8GB + 256GB व 12GB + 256 GB इन तीन स्टोरेज वेरिएंट में मिलता है।

अधिक जानें – Best Phone Under 20000 ? Realme P1 Pro 5G भारतीय मार्किट में लॉन्च हो चूका है इतनी कम कीमत में भी दे रहा है यह तगड़ा फीचर

Best Phones Under 20000,  Gaming Phone Under 20000
Best Phones Under 20000

Tecno Pova 6 Pro 5G

Tecno Pova 6 Pro 5G एक बेहतरीन ऑल-राउंड स्मार्टफोन है, जो कि अपने दाम के हिसाब से काफी कुछ ऑफर करता है। अगर आप एक स्टाइलिश, दमदार और लंबी बैटरी वाला फोन ढूंढ रहे हैं, तो Tecno Pova 6 Pro 5G आपके लिए एक अच्छा विकल्प हो सकता है।

Tecno Pova 6 Pro (फीचर, स्पेक्स व कीमत)

Techno Pova 6 Pro ग्लॉसी फिनिश के साथ प्लास्टिक बॉडी में आता है पर देखने में ग्लास फील देता है। Tecno Pova 6 Pro 5G के कैमरे की बात की जाये तो इसमें हमें 108MP + 2MP का अल्ट्रा विविड कैमरा सेंसर व तीसरा AI लेंस सेंसर मिलता है। साथ ही इसके फ्रंट में हमें ड्यूल ट्यून LED फ़्लैश के साथ 32 MP का अल्ट्रा क्लियर कैमरा दिया गया है इसके डिस्प्लै की बात की जाये तो 6.78 इंच की 120hz रिफ्रेश रेट पर चलने वाली FHD+ डिस्प्ले मिलती है।

Best Phones Under 20000,  Gaming Phone Under 20000
Best Phones Under 20000
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

 Tecno Pova 6 Pro 5G के प्रोसेसर के बारे में चर्चा की जाये तो इसमें मेडिएटेक का (6nm) प्रोसेसिंग पावर वाला MediaTek Dimensity 6080 5G गेमिंग प्रोसेसर यूज़ किया गया है जोकि आपको इस प्राइस में अच्छी खासी गेमिंग करा देता है। Tecno Pova 6 Pro 5G में लेटेस्ट एंड्राइड 14 पर आधारित HI OS14 सॉफ्टवेयर का इस्तेमाल किया गया है।

Tecno Pova 6 Pro 5G में हमें नॉन रिमूवल 6000 mAh की एक शानदार बड़ी बैटरी मिलती है। जिसके साथ हमें 70W का फ़ास्ट चार्जिंग सपोर्ट भी दिया गया है ।

Tecno Pova 6 Pro के प्राइस की बात की जाये तो ये फ़ोन हमें 8GB + 128GB, 8GB + 256GB व 12GB + 256 GB इन तीन स्टोरेज वेरिएंट में मिलता है।

आधिक जानें Tecno Pova 6 Pro 5G: 108 मेगापिक्सेल कैमरा के साथ दे रहा है। 6000mAH की दमदार बैटरी जानें फीचर्स व स्पेसिफिकेशन

OnePlus Nord Ce 4 Lite 5G Best Phones Under 20000,  OnePlus Phone Under 20000
Best Phones Under 20000

OnePlus Nord CE 4 Lite 5G

OnePlus Nord CE 4 Lite 5G एक बेहतरीन स्मार्टफोन है, जो आपको स्टाइल, परफॉर्मेंस और बैटरी लाइफ का एक अच्छा कॉम्बिनेशन देता है। अगर आप एक किफायती और दमदार फोन की तलाश में हैं, तो ये फोन आपके लिए एक अच्छा विकल्प हो सकता है।

OnePlus Nord CE 4 Lite (फीचर, स्पेक्स व कीमत)

OnePlus Nord Ce 4 Lite 5G में हमें ड्यूल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है जिसमे हमें 50MP का Sony LYT-600 मेन कैमरा सेंसर व 2MP का डेप्थ सेंसर दिया गया है फ्रंट कैमरा की बात की जाये तो इस फ़ोन मे हमें 16MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है।

OnePlus Nord Ce 4 Lite 5G में हमें 6.67 इंच की (1080*2400) रेसोलुशन की FHD+ AMOLED डिस्प्ले दी गई है जोकि 120Hz रिफ्रेश रेट पर काम करती है ।

New OnePlus Phone, OnePlus Nord Ce 4 Lite 5G Best Phones Under 20000,  OnePlus Phone Under 20000
Best Phones Under 20000

OnePlus Nord Ce 4 Lite 5G मे हमें क्वालकॉम की और से आने वाला Qualcomm® Snapdragon™ 695 5G प्रोसेसर दिया गया है । इस फ़ोन में हमें OxygenOS 14.0 लेटेस्ट Android 14 बेस्ड ऑपरेटिंग सिस्टम मिलता है । OnePlus Nord Ce 4 Lite 5G में हमें 5500 mAh की मैसिव बैटरी दी गयी है जो हमें 80W की फ़ास्ट सुपरवूक चार्जिंग सपोर्ट के साथ मिलती है।

OnePlus Nord Ce4 Lite के प्राइस की बात की जाये तो ये फ़ोन हमें 8GB + 128GB व 8GB + 256GB इन दो स्टोरेज वेरिएंट में मिलता है।

आधिक जानेंOnePlus Nord Ce 4 Lite 5G (Specs & Features) Price In India – June 2024

Best Phones Under 20000, Samsung galaxy m35 5G
Best Phones Under 20000

Samsung M35 5G

Samsung Galaxy M35 5G एक बेहतरीन मिड-रेंज स्मार्टफोन है, जो कि अपने दमदार फीचर्स और किफायती कीमत के कारण यूजर्स को जरूर पसंद आएगा।

Samsung M35 5G का डिज़ाइन काफी हद तक पिछले मॉडल्स जैसा ही है. इसमें प्लास्टिक का बैक और फ्रेम इस्तेमाल किया गया है और फ्रंट में बीच में पंच-होल स्टाइल नॉच दिया गया है. फोन में हमें कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास विक्टस का सपोर्ट भी दिया गया है.

Samsung Galaxy M35 5G Best Phones Under 20000
Best Phones Under 20000

फोन में 6.6 इंच की सुपर AMOLED डिस्प्ले दी गई है, जो FHD+ (1080×2340) रेजोल्यूशन और 120Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट करती है। परफॉर्मेंस के लिए Samsung Galaxy M35 5G में कंपनी का अपना नया Exynos 1380 चिपसेट इस्तेमाल किया गया है। यह फोन Android 14 पर आधारित One UI 6 ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलता है

Samsung Galaxy M35 5G ट्रिपल रियर कैमरा दिया गया है जिसमे हमें 50MP का मेन OIS सेंसर, 8MP का अल्ट्रावाइड लेंस और 2MP का मैक्रो लेंस दिया गया है. सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इस फोन में 13MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है.

Samsung Galaxy M35 5G की सबसे बड़ी खासियत इसकी दमदार 6000mAh की बैटरी है। जो हमें एक दिन से ज्यादा का बैटरी बैकअप देती है । फास्ट चार्जिंग के लिए इसमें 25W का सपोर्ट दिया गया है।

Samsung M35 5G के प्राइस की बात की जाये तो ये फ़ोन हमें 8GB + 128GB व 8GB + 256GB इन दो स्टोरेज वेरिएंट में मिलता है।

अधिक जानें50MP कैमरा और 6000mAh बैटरी! Samsung Galaxy M35 5G के स्पेसिफिकेशन्स का खुलासा

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top
Lava Blaze Duo 5G Phone Know Full Details (Feature, Specification & Price) 2025 Realme P1 Speed 5G Feature, Specification & Price In India Full Details In HIndi – 2025 TECNO POP 9 5G PHONE – KEY FEATURES HINDI सैमसंग गैलेक्सी S24 FE 5G – Key Features Hindi Lava Blaze 3 5G Key Features – हिन्दी Motorola Razr 50 Phone Full Specification Detail – Hindi
Lava Blaze Duo 5G Phone Know Full Details (Feature, Specification & Price) 2025 Realme P1 Speed 5G Feature, Specification & Price In India Full Details In HIndi – 2025 TECNO POP 9 5G PHONE – KEY FEATURES HINDI सैमसंग गैलेक्सी S24 FE 5G – Key Features Hindi Lava Blaze 3 5G Key Features – हिन्दी Motorola Razr 50 Phone Full Specification Detail – Hindi