Best Phones Under 10000 In 2024

Best Phones Under 10000

आज हम आपके लिए 10,000 के बजट में आने वाले बेस्ट फ़ोन्स लेकर आयें है अगर आप नया फ़ोन लेना चाहते है 10 हजार के बजट में तो ये पोस्ट से आपको एक अच्छा फ़ोन सेलेक्ट करने में आपकी काफी सहायता करेगी तो चलिए जानते हैं Best Phones Under 10000 में आने वाले फ़ोन्स व उनकी डिटेल्स

Image Credit – Poco

1. Poco M6 Pro 5G [Best Phones Under 10000]

Best Phones Under 10000 की लिस्ट में 10000 हजार के बजट के अंदर आने वाला पहला फ़ोन Poco M6 Pro 5G है फ़ोन में हमें प्रीमियम ग्लास डिज़ाइन दी गयी है फ़ोन में हमें पावर ब्लैक व फारेस्ट ग्रीन इन दो कलर ऑप्शन मिलते हैं.

फ़ोन के डिस्प्ले की बात की जाये तो फ़ोन में हमें 6.79 इंच की FHD डिस्प्ले 90Hz रिफ्रेश रेट के साथ मिलती है हमें इस फ़ोन में 50 MP का मेन AI व 2 MP का डेप्थ ड्यूल कैमरा सेटअप मिलता है साथ ही हमें फ़ोन में 8 MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है.

फ़ोन मे हमें 5000 mAh की लिथियम पॉलीमर की बैटरी दी गयी है जो 18W चार्जिंग के साथ मिलती है फ़ोन में हमें USB Type-C चार्जिंग पोर्ट दिया गया है.
अब अगर इसमें मिलने वाले प्रोसेसर की जाये तो हमें फ़ोन में Snapdragon 4 Gen 2 का प्रोसेसर दिया गया है.

Poco M6 Pro 5G Price In India

फ़ोन के प्राइस की बात की जाये तो फ़ोन हमें तीन स्टोरेज वेरिएंट में मिलता है जिसके प्राइस निचे दी गयी है.

Image Credit – Motorola
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

2. Moto G34 5G [Best Phones Under 10000]

Best Phones Under 10000 की लिस्ट में 10000 हजार के बजट के अंदर आने वाला दूसरा फ़ोन Motorola का Moto g34 5G है

Motorola G34 5G हमें आइस ब्लू , चारकोल ब्लैक व ओसियन ग्रीन इन तीन कलर्स में मिलता में मिलता है फ़ोन वीगन लेदर टेक्सचर में आता है जिससे इसका लुक काफी प्रीमियम लगता है

फ़ोन में हमें 6.5 इंच की IPS LCD HD+ डिस्प्ले मिलती है जोकि 120Hz रिफ्रेश रेट पर काम करती है व फ़ोन में हमें Snapdragon 695 प्रोसेसर दिया गया जिससे हमें इस फ़ोन की काफी अच्छी परफॉरमेंस मिलती है साथ ही हमें 5000 mAh की बैटरी मिलती है [ 20W फ़ास्ट चार्जर के साथ ]

Moto G34 5G में हमें 50 MP का मेन कैमरा व 2 MP का मैक्रो रियर कैमरा सेटअप मिलता है व फ़ोन में हमें 16MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है फ़ोन में हमें फिंगरप्रिंट सेंसर व IP52 वॉटर प्रोटेक्शन का सपोर्ट मिलता है

Moto G34 5G Price In India

हम Moto g34 5G फ़ोन के प्राइस की बात की जाये तो यह फ़ोन हमें 4GB + 128GB और 8GB + 128GB दो स्टोरेज वेरिएंट में मिलता है

अभी इस फ़ोन की शुरुआती कीमत 10,999 है पर आप इसको फ्लिपकार्ट से क्रेडिट का इस्तेमाल करके परचेस करते हो तो ये फ़ोन आपको 1000 के डिस्काउंट पर मिल जायेगा

Image Credit – Samsung

3. Samsung Galaxy M14 5G [Best Phones Under 10000]

Best Phones Under 10000 की लिस्ट में तीसरे नंबर पर आने वाला फ़ोन Samsung का Samsung Galaxy M14 5G है

फ़ोन में हमें 6.6 इंच की FHD+ LCD डिस्प्ले दी गयी है जो 90Hz की रिफ्रेश रेट पर काम करती है Samsung M14 5G में हमें 50MP + 2MP + 2MP का ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है साथ हमें 13MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है

फ़ोन में हमें 6000 mAh की बड़ी बैटरी दी गयी है साथ ही हमें 24W फ़ास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलता है फ़ोन के प्रोसेसर की बात की जाए तो हमें इसमें Exynos 1330 {5nm} प्रोसेसर दिया गया है

Samsung M14 5G Price In India

Samsung Galaxy M15 5G के प्राइस की बात करें तो यह फ़ोन हमें 4GB RAM + 128GB ROM व 6GB RAM + 128GB ROM दो स्टोरेज वेरिएंट में मिलता है

4. Lava Blaze 2 5G [Best Phones Under 10000]

Image Credit – Lava
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

Best Phones Under 10000 की लिस्ट में चौथे नंबर पर आने वाला फ़ोन इंडियन ब्रांड Lava का Lava Blaze 2 5G है. फ़ोन के डिज़ाइन की बात करें तो फ़ोन हमें Glass Body में मिलता है इसमें हमें Glass Blue, Glass Black, Glass Lavender ये तीन कलर ऑप्शन मिलते हैं.

फ़ोन के परफॉरमेंस की बात करे तो फ़ोन में हमें MediaTek Dimensity 6020 Octa-core प्रोसेसर दिया गया है साथ ही फ़ोन में हमें Android 13 ऑपरेटिंग सिस्टम मिलता है.

Lava Blaze 2 5G में हमें 6.5 इंच की Punch Hole, HD+ IPS डिस्प्ले मिलती है जो 2.5D Curved Screen के साथ आती है जोकि 90Hz की रिफ्रेश रेट पर काम करती है.

फोन के रियर में हमें 50 मेगापिक्सेल का मेन AI कैमरा व फ्रंट कैमरा 8 मेगापिक्सेल का स्क्रीन फ़्लैश के साथ मिलता है व इसमें हमें 5000 mAh की बैटरी दी गयी है जो 18W चार्जिंग के साथ आती है फ़ोन में हमें Type-C चार्जिंग पोर्ट दिया गया है.

Lava Blaze 2 5G Price In India

Lava Blaze 2 5G के प्राइस की बात करें तो ये फ़ोन हमें 4GB + 64GB व 6GB + 128GB के दो स्टोरेज वेरिएंट में मिलता है जिसकी प्राइस निचे दी गयी है

Image Credit – Realme

5. Realme C65 5G [Best Phones Under 10000]

Best Phones Under 10000 की लिस्ट में पांचवे नंबर पर आने वाला फ़ोन Realme ब्रांड का रेRealme C65 5G है जोकि देखने में 10 हजार के बजट के हिसाब से काफी प्रीमियम लुक्स के साथ आता है फ़ोन हमें Feather Green व Glowing Black इन दो कलर ऑप्शन में मिलता है.

फ़ोन में हमें 6.67 इंच की HD+ डिस्प्ले 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ मिलती है व इसमें हमें 240Hz की टच सैंपलिंग रेट भी मिलती है जिससे इसकी स्क्रीन काफी स्मूथ काम करती है.

फ़ोन में हमें MediaTek Dimensity 6300 5G प्रोसेसर व LPDDR4X RAM का सपोर्ट मिलता है जो इस फ़ोन को काफी फ़ास्ट बनाता है. साथ ही फ़ोन में हमें 5000 mAh की मैसिव बैटरी मिलती है जो 15W क्विक चार्ज के साथ आती है.

फ़ोन में हमें 50 मेगापिक्सेल का मेन AI रियर कैमरा व फ्रंट में 8 मेगापिक्सेल का सेल्फी कैमरा दिया गया है

Best Phones Under 30000 In 2024

Realme C65 5G Price In India

Realme C65 5G के प्राइस की बात की जाये तो ये फ़ोन हमें 4GB RAM + 64GB ROM, 4GB RAM + 128GB ROM व 6GB RAM + 128GB ROM तीन स्टोरेज वेरिएंट में मिलता है जिनकी प्राइस निचे है.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top
Lava Blaze Duo 5G Phone Know Full Details (Feature, Specification & Price) 2025 Realme P1 Speed 5G Feature, Specification & Price In India Full Details In HIndi – 2025 TECNO POP 9 5G PHONE – KEY FEATURES HINDI सैमसंग गैलेक्सी S24 FE 5G – Key Features Hindi Lava Blaze 3 5G Key Features – हिन्दी
Lava Blaze Duo 5G Phone Know Full Details (Feature, Specification & Price) 2025 Realme P1 Speed 5G Feature, Specification & Price In India Full Details In HIndi – 2025 TECNO POP 9 5G PHONE – KEY FEATURES HINDI सैमसंग गैलेक्सी S24 FE 5G – Key Features Hindi Lava Blaze 3 5G Key Features – हिन्दी