Best Phones Under ₹20000  20 हजार के अंदर आने वाले 5 बेहतरीन फ़ोन्स

Best Phones Under ₹20000

Best Phones Under ₹20000

आज के समय में हर किसी को फ़ोन की जरुरत होती है जिस तरह हमारे जीवन मैं रोटी-कपडा-मकान तीन मूलभूत इकाई उसी तरह एक स्मार्टफोन हमारी चौथी मूलभूत इकाई बन चूका है धीरे-धीरे हर चीज़ डिजिटल होती जा रही है तो जाहिर सी बात है की आज के समय में हमारे पास भी एक अच्छा व वैल्युएबल फ़ोन होना चाहिए जिससे हम अपनी सारी आवश्यकताओं को पूरा कर सकें एक अच्छा फ़ोन रखने के लिए हमारे पास एक अच्छा वजट भी होना चाहिए हमें जितना अच्छा फ़ोन चाहिए उतना अच्छी ही कीमत अदा करनी पड़ती है

अगर आपका वजट कम है तो आज हम आपके लिए Best Phones Under ₹20000 में 5 तगड़े फ़ोन्स की जानकारी देने वाले है जो आपके लिए ₹20000 वजट में रामबाण साबित हो सकते हैं जानने के लिए आगे पढ़ें ….

1. Realme 12+ 5G

Realme 12+ 5G
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now
  • Sony OIS Camera – 2X In-sensor Zoom
  • MediaTek Dimensity 7050 5G Processor – Advanced 6nm
  • Luxury Design – 7.87mm Ultra Slim
  • 120Hz Ultra Smooth OLED Display – Support Rainwater Smart Touch
  • 67W SUPERVOOC Charge – 5000mAh Massive Battery
  • realme UI 5.0 – Based on Android 14

Realme 12+ 5G हमारी लिस्ट का पहला फ़ोन है जोकि 20000 के बजट के अन्दर काफी जबरजस्त क़्वालिटी दे रहा है हम इसके स्पेसिफिकेशन और फीचर्स की बात करें तो Realme के इस फ़ोन में हमें 120Hz वाली 6.67 इंच की फुल एचडी डिस्प्ले मिलती है 

Realme 12+ 5G में हमें 50 मेगापिक्सेल का प्राइमरी लेंस, 8 मेगापिक्सेल का वाइड एंगल लेंस व 2 मेगापिक्सेल का माइक्रो लेंस कैमरा सेटअप मिलता है 

Realme 12+ 5G में हमें मेडिएटेक डायेमेन्सिटी 7050 5G 6nm का प्रोसेसिंग चिप मिलता है

इस फ़ोन के प्राइस की बात की जाये तो ये फ़ोन हमें दो वेरिएंट में मिलता है 

Realme 12+ 5G Price
  • 8GB RAM + 128GB Storage – ₹19,790
  • 8GB RAM + 256GB Storage – ₹21,889

2. Poco X6 5G

  • Powerful Snapdragon® 7s Gen 2
  • 64MP+8MP+2MP triple camera
  • 6.67″ CrystalRes 1.5K Flow AMOLED DotDisplay
  • 5100mAh 67W Turbo-charging
  • In-screen fingerprint sensor AI Face Unlock
  • 16MP front camera

Poco X6 5G 20000 के बजट में हमारी लिस्ट का दूसरा फ़ोन है जो इस वजट के हिसाब से काफी अच्छी परफॉर्मेंस दे रहा है चलिए पोको के इस जबरजस्त फ़ोन बारे में कुछ मुख्य बिंदु जानते हैं 

इस फ़ोन में  प्रोसेस्सर की बात की जाए तो हमें इस फ़ोन Snapdragon 7s Gen2 का प्रोसेसर मिलता है और इस तगड़े फ़ोन में 6.67 इंच की 1.4K फ्लो अमोलेड FHD डिस्प्ले मिलती है  

कैमरा की बात की जाए तो हमें ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिलता है  जिसमे 64 मेगापिक्सेल का मैन कैमरा, 8 मेगापिक्सेल का अल्ट्रा वाइड सेंसर और 2 मेगापिक्सेल का मैक्रो लेंस मिलता है  और इसके फ्रंट में हमें 16 मेगापिक्सेल का कैमरा मिलता है 

Poco x6 5G के बैटरी और चार्जर की बात की जाए तो 5100mAH की बैटरी और 67W का टाइप C चार्जर मिल रहा है 

इस फ़ोन के प्राइस की बात की जाये तो ये फ़ोन हमें दो वेरिएंट में मिलता है 

Poco X6 5G Price
  • 8GB RAM + 128GB Storage – ₹19,999
  • 12GB RAM + 256GB Storage – ₹21,999
  •  12GB RAM + 512GB Storage – ₹22,999

3. Tecno Pova 6 Pro 5G

Tecno Pova 6 Pro 5G
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now
  • Comet Green/Meteorite Grey
  • MediaTek Dimensity 6080 5G Gaming Processor
  • 6000mAh Battery/70W Ultra Charge
  • 6.78″ FHD+ AMOLED,120Hz Refresh Rate
  • Dynamic-Light MiniLED Effect
  • 108MP Ultra Vivid+32MP Dual-tone LED flash
  • Dual Speaker with Dolby Atmos
  • HiOS based on Android™ 14

टेक्नो ने हाल ही में Tecno Pova 6 Pro 5G लॉन्च किया है और भारतीय मार्किट में लॉन्च होते ही टेक्नो ने काफी अच्छा रिस्पांस दिया है इस फ़ोन के बारे में बताएं तो यह काफी फ्यूचरस्टिक डिज़ाइन में बनाया गया है जोकि इस फ़ोन को खास बनाता है फ़ोन को देखने में यह काफी प्रीमियम लुक देता है केवल लुक वाइज ही नहीं इसमें हमें काफी तगड़े फीचर्स व स्पेसिफिकेशन्स भी देखने मिलते है जैसे

इसके डिस्प्ले के बारें में बताये तो इस फ़ोन में हमें 120Hz की 6.78 इंच की फुल एचडी डिस्प्ले मिलती है

Tecno Pova 6 Pro 5G में हमें 6000mAH का बैटरी बैकअप मिलता है और 108 मेगापिक्सेल का कैमरा भी दिया गया है 

इस फ़ोन के प्राइस की बात की जाये तो ये फ़ोन हमें दो वेरिएंट में मिलता है 

Tecno Pova 6 Pro 5G Price
  • 8GB RAM + 128GB Storage – ₹19,999
  • 12GB RAM + 256GB Storage – ₹21,999

Also Read – Tecno Pova 6 Pro 5G Full Article On Pakki Khabar

4. Lava Blaze Curve

Lava Blaze Curve 5G
  • MediaTek Dimensity 7050 Octa Core processor
  • 120Hz 3D Curved Display with HDR10+
  • 64MP Primary + 8MP Ultrawide + 2MP Macro with LED Flash
  • 5000mAh Li-Polymer battery
  • 33W Charger, Type-C 

Lava Blaze Curve Best Phones Under 20000 की लिस्ट में तीसरे नंबर पर है यह फ़ोन हमें इतने कम वजट में भी कर्व डिस्प्ले का मज़ा देने वाला है लावा ब्लेज़ कर्व में हमें 120Hz रिफ्रेश रेट वाली ६6.67 इंच की FHD 3D Curved डिस्प्ले मिलने वाली है  जिसमे हमें 800 निट्स की पीक ब्राइटनेस व HDR10+ का सपोर्ट देखने मिलेगा 

लावा ब्लेज़ कर्व में हमें 64 मेगापिक्सेल का प्राइमरी कैमरा 8 मेगापिक्सेल का अल्ट्रा वाइड + 2 मेगापिक्सेल का माइक्रो लेंस कैमरा दिया गया है साथ ही इसके फ्रंट में हमें 32 मेगापिक्सेल का सेल्फी कैमरा भी दिया गया है 

Lava Blaze Curve 5G में हमें फिंगरप्रिंट का फीचर भी मिलने वाला है 

इस फ़ोन के प्राइस की बात की जाये तो ये फ़ोन हमें दो वेरिएंट में मिलता है 

Lava Blaze Curve Price
  • 8GB RAM + 128GB Storage – ₹17,999
  • 8GB RAM + 256GB Storage – ₹18,999

5. Samsung 34 5G

Samsung M34 5G
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now
  • Rear Camera – 50.0 MP + 8.0 MP + 2.0 MP
  • Battery Capacity 6000 mAH
  • ultra-fast Exynos 1280 – 5nm Processor
  • Gorilla Glass 5 Protection
  • 4 Gen OS upgrades and 5 years of security updates
  • up to 16GB of RAM with RAM Plus

Samsung M34 5G ये धाकड़ फ़ोन हमारी Best Phones Under 20000 की लिस्ट का लास्ट फ़ोन है Samsung M34 5G उनके लिए है जो केवल सैमसंग ब्रांड का फ़ोन ज्यादा पसंद करते है  हालाँकि Samsung M35 में हमें इन चारो फ़ोन्स के मुकाबले कम फीचर्स मिलते है लेकिन मार्किट में सैमसंग की एक अलग ही ब्रांड वैल्यू है सैमसंग के फ़ोन काफी डयुरेबल और दमदार होते है इसलिए हमने इस फ़ोन अपनी इस लिस्ट में ऐड किया है 

Samsung M34 5G के कुछ फीचर्स व स्पेसिफिकेशन की बात की जाये तो हमें इस फ़ोन में राउंडेड कॉर्नर्स वाला 6.5 इंच का सुपर अमोलेड डिस्प्ले मिलता है इसमें हमें 1080*2340 रेसोलुशन वाली FHD डिस्प्ले मिलती है जिसमे हमें 120Hz की रिफ्रेश रेट मिलती है  

Samsung M34 में हमें 50 मेगापिक्सेल का ब्लर फ्री नो शेक रियर कैमरा व 13 मेगापिक्सेल का फ्रंट कैमरा दिया गया है

इस फ़ोन के प्राइस की बात की जाये तो ये फ़ोन हमें दो वेरिएंट में मिलता है 

Samsung M34 5G Price
  • 8GB RAM + 128GB Storage – ₹17,999
  • 8GB RAM + 256GB Storage – ₹19,999

 

इस ब्लॉग पोस्ट में हमने Best Phones Under 20,000 के बारे में बताया जिसमे हमने कुल 5 फ़ोन्स को ऐड किया था 

ये सारी जानकारी हमने फ़ोन की ऑफिसियल वेबसाइट द्वारा प्राप्त की है अगर इनमे से किसी में कुछ भी त्रुटि हो तो हमें जरूर संपर्क करें 

हमारी वेबसाइट पर आने के लिए धन्यवाद् 

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top
10 Healthy Superfoods For Dogs Best Web Series On Netflix Must Watch in 2024
10 Healthy Superfoods For Dogs Best Web Series On Netflix Must Watch in 2024