Best Phones Under 30000 in July 2024

Best Phones Under 30000

Best Phones Under 30000 – साल 2024 के शुरू होते ही मोबाइल ब्रांड्स ने अपने कई सारे नये-नये फ़ोन लॉन्च किये है खासकर जून-जुलाई में तो मोबाइल फ़ोन धड़ाधड़ लॉन्च हुए और कई सारे नये फ़ोन लॉन्च होने वाले है.

अगर आप नया फ़ोन लेने का प्लान कर रहें है और आपका बजट ₹30,000 के आस पास है तो ये पोस्ट आपके बहुत काम आ सकती है आज हम आपके के लिए ₹30,000 बजट के अंदर आने वाले बेस्ट फ़ोन्स की लिस्ट लेकर आयें है जिसमे हम आपको बताएँगे की 30 हजार के बजट में आपको कौनसे बेस्ट फ़ोन्स खरीदना चाहिए तो चलिए जानते है मोबाइल व उनके फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स

1. Vivo V30 5G (Best Phones Under 30000)

Vivo v30 5G Price In India
Image Credit – Vivo

हमारी Best Phones Under 30000 की लिस्ट में पहले नंबर आने वाला फ़ोन Vivo V30 5G है जो काफी सूंदर व प्रीमियम फ़ोन है ये फ़ोन दिखने में ही नहीं परफॉर्मेंस के मामले भी काफी बहेतरीन है चलिए जानते इस फ़ोन के स्पेसिफिकेशन, फीचर्स और कीमत भी जानते है.

Vivo v30 5G में हमें 6.78 इंच की 120Hz पर काम करने वाली FHD+ अमोलेड डिस्प्ले मिलती है जिसमे हमें 2800 निट्स की पीक ब्राइटनेस दी गयी है इस फ़ोन में मिलने वाले कैमरा की बात की जाये तो हमें इसमें 50 मैगपिक्सेल मेंन OIS व 50 मेगापिक्सेल wide angel ड्यूल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है वहीँ हमें इसमें 50 मेगापिक्सेल का फ्रंट कैमरा दिया गया है.

Vivo v30 5G price in india pakki khabar
Image Credit – Vivo
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

Vivo V30 5G में हमें 5000mAh की मैसिव बैटरी दी गयी है और 80W फ़ास्ट चार्जिंग एडेप्टर का सपोर्ट दिया गया है प्रोसेसर की बात की जाये तो हमें इसमें Qualcomm Snapdragon 7 Gen 3 प्रोसेसर दिया गया है व हमें इसमें लेटेस्ट एंड्राइड 14 बेस्ड Funtouch OS 14 ऑपरेटिंग सिस्टम दिया गया है.

Vivo v30 5G हमें Andaman Blue, Peacock Green, Classic Black इन तीन कलर में मिलता है.

Vivo v30 5G Price In India

Vivo v30 5G की प्राइस की बात की जाये तो ये फ़ोन हमें 8GB+128GB, 8GB+256GB, 12GB+256GB इन तीन वेरिएंट में मिलता है

  • 8GB + 128GB = ₹29,600 Amazon
  • 8GB + 256GB = ₹31,999 Amazon
  • 12GB + 256GB = ₹36,240  Amazon

2. OnePlus 11R 5G (Best Phones Under 30000)

Image Credit – OnePlus

हमारी Best Phones Under 30000 की लिस्ट में दूसरे नंबर पर आने वाला फ़ोन OnePlus 11R 5G है जो एक फ्लैगशिप फ़ोन होने वाला है जोकि देखने में भी काफी प्रीमियम होने के साथ परफॉरमेंस के मामले में भी काफी लाजबाब फ़ोन है वैसे तो ये फ़ोन 30000 हजार से ज्यादा के बजट में लांच हुआ था पर हाल की स्थिति में यह फ़ोन 30000 हजार से कम के बजट में मिल रहा है आइए जानते है इस लक्ज़री फ़ोन के स्पेसिफिकेशन व फीचर्स डिटेल

Image Credit – OnePlus
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

OnePlus 11R 5G में हमें 6.74 इंच की 120Hz पर काम करने वाली सुपर फ्लूइड अमोलेड FHD+ डिस्प्ले दी गयी है
हमें इसमें HDR10+ का सपोर्ट मिलता है. OnePlus 11R 5G के परफॉरमेंस की बात की जाये तो इसमें हमें क्वालकॉम का Snapdragon 8 Gen 1 प्रोसेसर दिया गया है व हमें इस फ़ोन में लपड़र५क्स रेम दी गयी है जो इस फ़ोन की परफॉरमेंस को काफी हद तक बढाती है

बात अगर इसके कैमरा क्वालिटी की हो तो हमें इसमें 50+8+2 मैगपिक्सेल्स का ट्रिपल रियर कैमरा दिया गया है व 16 मैगपिक्सेल्स का फ्रंट कैमरा दिया गया है. हमें इस फ़ोन में 5000mAh की बड़ी बैटरी दी गयी है

OnePlus 11R 5G Price In India

OnePlus 11R 5G के प्राइस की बात की जाये तो ये फ़ोन हमें 8GB + 128GB व 16GB + 256GB इस दो वेरिएंट में मिलता है

  • 8GB + 128GB = ₹29,999 On Amazon
  • 16GB + 256GB = ₹36,192 On Flipkart

3. iQOO Neo 7 Pro 5G (Best Phones Under 30000)

Image Credit – iQOO

Best Phones Under 30000 की लिस्ट में हमारा तीसरे नंबर का फ़ोन वनप्लस की और से आने वाला OnePlus Neo 7 Pro 5G है वैसे तो ये फ़ोन ऑल राउंडर है पर यह गेमिंग के लिए काफी अच्छा फ़ोन होने वाला है तो चलिए जानते है फ़ोन के फीचर्स एंड स्पेसिफिकेशन

फ़ोन में हमें 6.78 इंच की बड़ी FHD+ डिस्प्ले दी गयी है जोकि 2400 × 1080 रेजोलुशन वाली डिस्प्ले है साथ ही हमें फ़ोन में हमें Snapdragon 8+ Gen 1 का प्रोसेसर मिलता है जिससे हमें इस फ़ोन में काफी अच्छी परफॉरमेंस मिलती है

Image Credit – iQOO
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

फ़ोन में हमें ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप जिसमे हमें 50 मेगापिक्सेल प्राइमरी 8MP वाइड एंगल व 2MP मैक्रो लेंस दिया गया है और फ़ोन में हमें 5000 mAh की धांसू बैटरी व 120W फ़ास्ट चार्जिंग सपोर्ट दिया गया है जिससे फ़ोन को चार्ज होने में कम समय लगता है

यह फ़ोन हमें डार्क स्टॉर्म व फीयरलेस फ्लैम इन दो कलर में मिलने वाला है वहीं यह फ़ोन फोटोच Funtouch OS 13 एंड्राइड 13 बेस्ड ऑपरेटिंग सिस्टम होने वाला है

iQOO Neo 7 Pro Price In India

iQOO Neo 7 Pro 5G के प्राइस की बात की जाये तो ये फ़ोन हमें 8GB + 128GB व 12GB + 256GB इस दो वेरिएंट में मिलता है

  • 8GB + 128GB = ₹29,999 Amazon Price
  • 12GB + 256GB = ₹35,099 Flipkart Price

4. Poco F6 5G (Best Phones Under 30000)

Image Credit – Poco

Best Phones Under 30000 की लिस्ट में चौथे नंबर पर पोको ब्रांड की और से आने वाला फ़ोन Poco F6 5G है जो इस बजट के अंदर काफी तगड़ा फ़ोन होने वाला है ये भी एक ऑल राउंडर फ़ोन है और हमें इसमें काफी जबरदस्त प्रोसेसर दिया गया है तो चलिए जानते हैं फ़ोन के फीचर्स एंड स्पेसिफिकेशन

फ़ोन में हमें 6.67 इंच की 1.5K फ्लो एमोलेड डॉट डिस्प्ले मिलती है 120 Hz रिफ्रेश रेट के साथ 2400 निट्स पीक ब्राइटनेस का सपोर्ट दिया गया है फोन में हमें ड्यूल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है जिसमे 50MP प्राइमरी कैमरा व 8MP का अल्ट्रा वाइड सेंसर दिया गया है और 20MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है

Image Credit – Poco

फ़ोन में हमें 90W टर्बो फ़ास्ट चार्जिंग के साथ 5000mAh की मैसिव बैटरी दी गयी है व फ़ोन में हमें Snapdragon® 8s Gen 3 एक दमदार प्रोसेसर दिया गया है

Poco F6 5G Price In India

Poco F6 5G की प्राइस की बात की जाये तो ये फ़ोन हमें 8GB+256GB, 12GB+256GB, 12GB+512GB इन तीन वेरिएंट में मिलता है

  • 8GB + 256GB = ₹29,999 Flipkart Price
  • 12GB + 256GB = ₹31,999 Flipkart Price
  • 12GB + 512GB = ₹33,999 Flipkart Price
Motorols Edge 50 Fusion 5G Pakki Khabar
Image Credit – Motorola

5. Motorola Edge 50 Fusion 5G (Best Phones Under 30000)

Best Phones Under 30000 की लिस्ट में पांचवे नंबर पर आने वाला फ़ोन मोटोरोला का हाल ही में लॉन्च हुआ Motorola Edge 50 Fusion 5G है इस फ़ोन को आप अभी की स्थिति में ट्रेंडिंग फ़ोन भी कह सकते है ये फ़ोन 25000 से भी कम कीमत में 30000 वाले फ़ोन को टक्कर दे सकता है चलिए जानते फ़ोन में मिलने वाले फीचर्स व स्पेसिफिकेशन्स

फ़ोन में हमें फारेस्ट ब्लू , हॉट पिंक व मार्शमैलौ ब्लू इन तीन कलर्स में मिलने वाला है फ़ोन वीगन लेदर की डिज़ाइन में आता है

फ़ोन में हमें 6.7 इंच की pOLED डिस्प्ले दी गयी है जो 144Hz की रिफ्रेश रेट व 360Hz की टच सैंपलिंग रेट के साथ आती है फ़ोन में हमें 1600 निट्स की पीक ब्राइटनेस भी दी गयी है

Image Credit – Google

Motorola Edge 50 Fusion में हमें 50 मैगपिक्सेल OIS व 13 मेगापिक्सेल अल्ट्रा वाइड एंगल ड्यूल रियर कैमरा सेटअप और 32 मेगापिक्सेल का फ्रंट कैमरा दिया गया है फ़ोन में हमें Qualcomm® Snapdragon™ 7s Gen 2 प्रोसेसर व LPDDR4X रेम का सपोर्ट दिया गया है

New “Motorola Edge 50 Fusion 5G” भारत में लॉन्च हो चूका है जानिए फोन में मिलने वाले धांसू स्पेसिफिकेशन व फीचर्स

फ़ोन में हमें 5000 mAh की बैटरी 68W टर्बो पावर चार्जिंग सपोर्ट के साथ मिलती है इसमें हमें लेटेस्ट एंड्राइड 14 बेस्ड ऑपरेटिंग सिस्टम दिया गया है

Motorola Edge 50 Fusion 5G Price In India

फ़ोन के प्राइस की बात की जाए तो ये फ़ोन हमें 8GB + 128GB व 12GB + 256GB दो स्टोरेज वेरिएंट में मिलता है हालांकि ये फ़ोन हमें 25,000 से भी कम के बजट में मिल जाता है

  • 8GB + 128GB = ₹22,999 Flipkart
  • 12GB + 256GB = ₹24,999 Flipkart

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top
Lava Blaze Duo 5G Phone Know Full Details (Feature, Specification & Price) 2025 Realme P1 Speed 5G Feature, Specification & Price In India Full Details In HIndi – 2025 TECNO POP 9 5G PHONE – KEY FEATURES HINDI सैमसंग गैलेक्सी S24 FE 5G – Key Features Hindi Lava Blaze 3 5G Key Features – हिन्दी
Lava Blaze Duo 5G Phone Know Full Details (Feature, Specification & Price) 2025 Realme P1 Speed 5G Feature, Specification & Price In India Full Details In HIndi – 2025 TECNO POP 9 5G PHONE – KEY FEATURES HINDI सैमसंग गैलेक्सी S24 FE 5G – Key Features Hindi Lava Blaze 3 5G Key Features – हिन्दी