Samsung Galaxy F55 5G हो चूका है लॉन्च जाने शानदार फीचर्स और स्पेसिफिकेशन

Samsung Galaxy F55 5G

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

सैमसंग लवर्स के लिए सैमसंग का नया फ़ोन Samsung Galaxy F55 5G हाल ही में लॉन्च कर दिया गया है जोकि काफी तगड़े फीचर्स व स्पेसिफिकेशन के साथ मिल रहा है यह फ़ोन काफी प्रीमियम होने वाला है जिसमे हमें ( Vegan Leather) वीगन लेदर की फिनिश मिलने वाली है ये फ़ोन देखने में भी काफी लक्ज़री है आइए जानते है फ़ोन में मिलने वाले फीचर्स व स्पेसिफिकेशन्स साथ Samsung Galaxy F55 5G की प्राइस भी जानेंगे

Display

Samsung Galaxy F55 5G में हमें 6.7 इंच की सुपर अमोलेड प्लस डिस्प्ले दी गयी है जोकि (1080*2400) रेसोलुशन वाली एक FHD+ डिस्प्ले होने वाली है साथ ही हमें इस डिस्प्ले में 120 Hz तक की रिफ्रेश रेट दी गयी है Samsung Galaxy F55 5G की डिस्प्ले में हमें 1000 निट्स की पीक ब्राइटनेस दी गयी है

Camera

Samsung Galaxy F55 5G के कैमरा की बात की जाये तो हमें इसमें ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है जिसमे हमें 50 मेगापिक्सेल का OIS कैमरा व 8 मेगापिक्सेल का अल्ट्रा वाइड कैमरा और 2 मेगापिक्सेल का डेप्थ सेंसर दिया गया है

Samsung Galaxy F55 5G के फ्रंट में हमें 50 मेगापिक्सेल का सेल्फी कैमरा दिया गया है

इसके रियर कैमरा से हम 4K UHD @30FPS तक की वीडियो रेकॉर्डिंग कर सकते है साथ हम इसके रियर कैमरा से @240 FPS तक HD स्लोमोशन वीडियो रिकॉर्ड कर सकते है

Samsung Galaxy F55 5G में हमें 10x तक का डिजिटल ज़ूम फीचर दिया गया है

यह भी पढे – New Lava Agni 3 5G Detail: जानें फोन के फीचर, सपेक्स व कीमत #ProudlyIndian

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

Processor & Software

Samsung Galaxy F55 5G में मिलने वाले प्रोसेसर व सॉफ्टवेयर की बात करें तो हमें इसमें ओक्टा कोर लेटेस्ट एंड्राइड 14 बेस्ड सॉफ्टवेयर व Snapdragon 7 Gen 1 प्रोसेसर दिया गया है जोकि एक अच्छा खासा प्रोसेसर माना गया है इस प्रोसेसर की मदद से हम एक डिसेंट गेमिंग भी कर सकते है

Storage

Samsung Galaxy F55 5G के स्टोरेज बात की जाए तो हमें इस फ़ोन में दो स्टोरेज वेरिएंट देखने को मिलते है 8GB रेम के साथ 128GB की इंटरनल स्टोरेज व 12GB के साथ 256GB इंटरनल स्टोरेज दी गयी है Micro SD की मदद से इसकी स्टोरेज 1 TB तक बड़ा सकते है

  • 8 GB + 128 GB
  • 12 GB + 256 GB

Battery

Samsung Galaxy F55 5G में हमें 5000mAH की कैपेसिटी वाली नॉन रिमूवएबल एक बड़ी बैटरी दी गयी है जोकि हमें काफी अच्छा बैटरी बैकप देती है साथ हमें इसमें 45W का फ़ास्ट चार्जिंग सपोर्ट भी दिया गया है जो इसे काफी जल्दी चार्ज करता है

Price

Samsung Galaxy F55 5G के प्राइस की बात की जाये तो यह एक मिडरेंज का फ़ोन होने वाला जोकि हमें एक अच्छे बजट में काफी प्रीमियम लुक के साथ बहतरीन फीचर्स देता है ये फ़ोन हमें 8GB + 128GB व 12GB + 256GB दो सेगमेंट में मिलने वाला है जिसकी प्राइस निचे दी गयी है

  • 8 GB + 128 GB = ₹26,999
  • 12 GB + 256 GB = ₹29,999

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now
Bank Offer10% off on Samsung Axis Bank Infinite Credit Card

Bank Offer10% off on Samsung Axis Bank Signature credit card

अगर आप दिए गए गए बैंक ऑफर की मदद से इसे खरीदते है तो आपको इंस्टेंट 10% तक का डिस्काउंट मिल सकता है जिससे आप 8GB + 128GB वाले वेरिएंट को 25000 से भी कम के बजट में व 12GB + 256GB वाले वेरिएंट को 28000 से भी कम के बजट में खरीद सकते है

ये सारी जानकारी हमने सैमसंग मोबाइल की ऑफिसियल वेबसाइट द्वारा ली गयी है इसमें किसी प्रकार से भी गलत रिसोर्स का प्रयोग नहीं किया गया है व इसकी प्राइस की जानकारी हमने फ्लिपकार्ट से प्राप्त की है अगर इस ब्लॉग में आपको किसी प्रकार की गलती या कोई भी मिसिंग हो तो हमें अवश्य संपर्क करें धन्यवाद् ।

अस्वीकरण (Disclaimer): पोस्ट में दी गई मोबाइल जानकारी और स्पेसिफिकेशन पूरी तरह से सूचनात्मक उद्देश्य के लिए है। हालांकि हम सभी विवरण सटीक रखने का प्रयास करते हैं, हम इन जानकारी के पूर्णत: सही या नवीनतम होने की गारंटी नहीं देते हैं। कृपया खरीदारी से पहले प्रोडक्ट की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर 

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top
Lava Blaze Duo 5G Phone Know Full Details (Feature, Specification & Price) 2025 Realme P1 Speed 5G Feature, Specification & Price In India Full Details In HIndi – 2025 TECNO POP 9 5G PHONE – KEY FEATURES HINDI सैमसंग गैलेक्सी S24 FE 5G – Key Features Hindi Lava Blaze 3 5G Key Features – हिन्दी
Lava Blaze Duo 5G Phone Know Full Details (Feature, Specification & Price) 2025 Realme P1 Speed 5G Feature, Specification & Price In India Full Details In HIndi – 2025 TECNO POP 9 5G PHONE – KEY FEATURES HINDI सैमसंग गैलेक्सी S24 FE 5G – Key Features Hindi Lava Blaze 3 5G Key Features – हिन्दी