Best Phones Under 15k ( 15 हजार के बजट में आने वाले 5 जबरदस्त मोबाइल – 2024)

Best Phones Under 15k ~

Best Phones Under 15k आज हम पंद्रह हजार के बजट में आने वाले 5 जबरजस्त मोबाइल्स के बारे में बात करने वाले है आज के समय में हर किसी को एक अच्छे मोबाइल की जरूरत  होती है और अच्छे मोबाइल का बजट भी अच्छा खासा होता है इसलिए आज हम 15 हजार के वजट के अंदर आने वाले  कुछ ऐसे चुनिंदा मोबाइल लेकर आएं जिससे आपको कम वजट में एक अच्छा मोबाइल सेलेक्ट करने में आसानी होगी मोबाइल की जानकारी के लिए आगे पढ़े ….

Image Credit – Realme

Realme Narzo 70x 5G

Best Phones Under 15k की लिस्ट में पहले नंबर पर आने वाला फ़ोन Realme ब्रांड का Realme Narzo 70x 5G है जोकि 15000 से भी कम के बजट में काफी अच्छे स्पेसिफिकेशन व फीचर्स देता है

 Realme Narzo के स्क्रीन साइज की बात की जाये इसमें हमें 6.72 की 120Hz वाली FHD+ डिस्प्ले मिलती है जिसमे हमें 240 Hz तक की (TSP) टच सैंपलिंग रेट मिलती है साथ ही Realme Narzo के प्रोसेसर की बात की जाये तो हमें इस फ़ोन में मेडिएटेक 6100+ 5G प्रोसेसर दिया गया है 

इस फ़ोन में हमें एंड्राइड 14 बेस्ड Realme UI 5.0 सॉफ्टवेयर मिलने वाला है

Realme Narzo के रियर में हमें 50 मैगपिक्सेल का प्राइमरी AI कैमरा व फ्रंट में 8 मैगपिक्सेल का सेल्फी कैमरा दिया गया है

Realme Narzo 70x 5G के बैटरी की बात करें तो इसमें हमें 5000mAH की बैटरी के साथ 45W का सुपरवूक चार्जिंग सपोर्ट भी मिलता है ये फ़ोन आइस ब्लू व फारेस्ट ग्रीन इन दो कलर्स में  आता है 

Realme Narzo 70x 5G हमें दो वेरिएंट में देखने मिलता है जिसकी प्राइस निचे दी गयी है 

  • 4GB + 128GB – ₹12,217
  • 6GB + 128GB – ₹13,107
moto g64 5g
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

Image Credit – Motorola

Moto G 64 5G

Best Phones Under 15k की लिस्ट में हमने दूसरे नंबर का स्थान मोटोरोला की नयी पेशकश moto g64 5G को दिया है ये फ़ोन 15 हज़ार के वजट में आपके लिए काफी अच्छा सौदा हो सकता है 

moto g64 5G एक मिडरेंज सेगमेंट का फ़ोन है जोकि इस प्राइस पॉइंट के हिसाब से काफी अच्छा परफॉर्मेंस दे रहा है इस फ़ोन में हमें MediaTek Dimensity 7025 प्रोसेसर मिलता है 

इस फ़ोन में मिलने वाले स्पेसिफिकेशन व फीचर्स की बात की जाए तो moto g64 5G में हमें 6.5 इंच की फुल एच डी डिस्प्ले मिलती है। डिस्प्ले में 120Hz का रिफ्रेश रेट देखने मिलता है। moto g64 में हमें एंड्रॉयड 14 दिया गया है।

इस फ़ोन में हमें 6000mAh की बड़ी बैटरी दी गई है जिससे एक बार चार्ज करने पर हमें पुरे दिन भर तक चार्ज करने की जरुरत नहीं पड़ने वाली है 

अब moto g64 5G के  कैमरा की बात की जाए तो हमें 50 मेगापिक्सेल का रियर OIS कैमरा व 16 मेगापिक्सेल का फ्रंट कैमरा दिया गया है 

Moto g64 5G हमें दो वेरिएंट में देखने मिलता है जिसकी प्राइस निचे दी गयी है 

  • 8GB + 128GB – ₹14,999
  • 12GB + 256GB – ₹16,999

Image Credit – Samsung

Samsung M15 5G

Best Phones Under 15k की लिस्ट में तीसरे नंबर का फ़ोन सैमसंग लवर्स के लिए होने वाला है जी हाँ हमारा अगला फ़ोन सैमसंग की और से आने वाला Samsung Galaxy M15 5G है सैमसंग के फ़ोन्स काफी तगड़े व लॉन्ग टर्म के लिए अच्छे होते हैं 

Samsung galaxy M15 5G में हमें 6.5 इंच की सुपर एमोलेड डिस्प्ले मिलती है जो 1080 x 2340 रेसोलुशन वाली फुल एचडी डिस्प्ले है  

Samsung M15 5G के रियर कैमरा की बात की जाये तो इसमें हमें 50 मेगापिक्सेल का मेन कैमरा, 5 मेगापिक्सेल का अल्ट्रा वाइड कैमरा व 2 मेगा पिक्सेल का मैक्रो कैमरा मिलता है और साथ ही इसमें हमें 13 मेगापिक्सेल का फ्रंट कैमरा (सेल्फी कैमरा) दिया गया है 

Samsung M15 के प्रोसेसिंग पावर की बात करें तो इसमें हमें MediaTek Dimensity 6100+ प्रोसेसर दिया गया है 

इस फ़ोन में हमें 6000mAh की नॉन रिमूवएबल बैटरी मिलती है 

Samsung m15 5G हमें दो वेरिएंट में देखने मिलता है जिसकी प्राइस निचे दी गयी है 

  • 4GB + 128GB – ₹12,556
  • 6GB + 128GB – ₹13,345

Vivo T3x 5G

Image Credit – Vivo
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

हमारी Best Phones Under 15k की लिस्ट में चौथे नंबर पर VIVO ब्रांड की और से आने वाला फ़ोन Vivo T3x 5G  है जोकि 15 हजार के बजट में आपको काफी अच्छा परफॉर्मेंस देगा इस फ़ोन में मिलने वाले स्पेसिफिकेशन्स और फीचर्स की बात की जाय तो हमें इस फ़ोन में 6.72 इंच की फुल एचडी एलसीडी डिस्प्ले मिलती है 

Vivo T3x में हमें 1000 निट्स की पीक ब्राइटनेस मिलती है साथ ही हमें इस फ़ोन में 120Hz की रिफ्रेश रेट भी मिलने वाली है 

इसके कैमरा सेटअप की बात की जाए तो इसमें 50 मैगपिक्सेल + 2 मैगपिक्सेल का रियर कैमरा सेटअप व 8 मैगपिक्सेल का फ्रंट कैमरा मिलता है 

Vivo T3x में हमें 6000mAh की लॉन्ग लास्टिंग बैटरी के साथ 44 W का फ़ास्ट चार्जिंग सपोर्ट भी देखने मिलता है 

Vivo T3x 5G में हमें Snapdragon 6 Gen 1 प्रोसेसर दिया गया है 

Vivi T3x 5G हमें तीन वेरिएंट में देखने मिलता है जिसकी प्राइस निचे दी गयी है 

  • 4GB + 128GB – ₹13,499
  • 6GB + 128GB – ₹14,999
  • 8GB + 128GB – ₹16,499

Realme P1 5G

Image Credit – Realme

Best Phones Under 15k की लिस्ट में पांचवे नंबर पर आने वाला फ़ोन Realme की और से नया लांच किया गया Realme P1 5G है ये इस बजट का सबसे बहेतरीन फ़ोन होने वाला है हालाँकि इस फ़ोन की शुरुआती  कीमत 15,999 है अगर आप कुछ बैंक ऑफर्स का उपयोग करतें है तो यह आपको 15,000 तक मिल सकता है चलिए जानते हैं Realme P1 5G में मिलने वाले स्पेसिफिकेशन व कुछ खास फीचर्स …..

Realme P1 में हमें  Dimensity 7050 5G प्रोसेसर देखने को मिलता है जोकि इस प्राइस में अब तक का सबसे पॉवरफुल प्रोसेसर है Realme के इस धाकड़ फ़ोन में हमें 6.67 इंच की फुल एचडी डिस्प्ले मिलती है जो 120Hz वाली अमोलेड डिस्प्ले है 

Realme P1 के कैमरा की बात की जाए तो इस फ़ोन में हमें 50 मेगापिक्सेल का मेन AI कैमरा व 16 मेगापिक्सेल का सेल्फी कैमरा देखने मिलता है 

इसमें हमें 5000mAh की मैसिव बैटरी के साथ 45 W का सुपरवूक चार्चिंग सपोर्ट भी दिया गया है 

Realme P1 मे हमें realme UI 5.0 सॉफ्टवेयर दिया गया है जो लेटेस्ट एंड्राइड 14 बेस्ट होने वाला है 

Realme P1 5G की प्राइस की बात करें तो यह हमें दो वेरिएंट में देखने मिलता है जिसकी प्राइस निचे दी गयी है 

  • 6 GB + 128 GB – ₹15,999
  • 8 GB + 256 GB – ₹16,999

Also Read This Post ~ Realme P1 Pro 5G

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top