Infinix के और से 12 अप्रेल को अपनी लेटेस्ट Infinix Note 40 फ़ोन सीरीज लॉन्च कर दी गयी है इसमें कुल दो फ़ोन लॉन्च किये गए जिसमे से हम आज आपको Infinix Note 40 Pro 5G के फीचर्स व स्पेसिफिकेशन की डिटेल देने वाले है साथ ही प्राइस की चर्चा भी करने वाले है
- Image Credit – Infinix
Design & Color
Infinix Note 40 Pro 5G के कलर व डिज़ाइन की बात की जाए तो यह फ़ोन हमें विंटेज ग्रीन व टाइटन गोल्ड इन दो कलर में देखने मिलेगा इसका वज़न लगभग 190 ग्राम होने वाला है साथ ही यह कर्व्ड डिस्प्ले व कर्व्ड एड्जेस के साथ आने वाला है यह देखने में काफी प्रीमियम लुक के साथ हाथ में पकड़ने पर भी काफी लक्ज़री फ़ोन वाली फील देता है
Display
Infinix Note 40 Pro 5G के डिस्प्ले की बात करें तो इस फ़ोन में हमें 6.78 इंच की (1080*2436) रेजोलुशन वाली फुल एचडी एमोलेड डिस्प्ले दी गयी है इस फ़ोन की ब्राइटनेस की बात करें तो हमें इस फ़ोन में 1300 निट्स की पीक ब्राइटनेस देखने को मिलती है साथ ही हमें इस फ़ोन में 60/120 Hz की रिफ्रेश रेट के साथ 360Hz की टच सैंपलिंग रेट भी मिलती है
Camera
Infinix Note 40 Pro 5G के कैमरा की बात की जाय तो हमें इस फ़ोन में हमें ट्रिपल कैमरा सिस्टम दिया गया है जिसमे 108 मेगापिक्सेल का OIS प्राइमरी कैमरा व 2 मेगापिक्सेल के 2 कैमरा सेंसर देखने को मिलते है अब इसके फ्रंट कैमरा की बात करें तो इसमें 32 मेगापिक्सेल का फ्रंट कैमरा दिया गया है जिनसे हम 2K 30 FPS, 1080p 60 FPS तक की वीडियो रियर कैमरा से व फ्रंट कैमरा से 1080P 30FPS 720P 30FPS तक की वीडियो रिकॉर्ड कर सकते हैं
Battery
Infinix Note 40 Pro 5G के बैटरी की बात की जाये तो इसमें हमें 5000mAH की शानदार व लोंगलास्टिंग बैटरी देखने को मिलती है साथ ही हमें इसमें 45wMax की फ़ास्ट चार्जिंग और 20w की वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट मिलता है
- Image Credit – Infinix
Processor
Infinix Note 40 Pro 5G में एक 6nm का पॉवरफुल प्रोसेसर का यूज़ किया है जो मेडिएटेक का Mediatek Dimensity 7020 (6 nm) गेमिंग प्रोसेसर है जोकि XOS 14 (Operating System) सॉफ्टवेयर पर आधारित है
Storage
Infinix Note 40 Pro 5G के स्टोरेज की बात करें तो इस फ़ोन में हमें 8GB+256GB और 12GB+256GB के दो स्टोरेज ऑप्शन मिलते है
Price
Infinix Note 40 Pro 5G के प्राइस की बात की जाये तो इसका 8GB+256GB वाला वेरिएंट हमें ₹21,999 और 12GB+256GB वाला वेरिएंट ₹24,999 में मिलने वाला है और अगर आप HDFC बैंक क्रेडिट कार्ड व SBI बैंक क्रेडिट कार्ड का यूज़ करते है तो आपको 2000 का इंस्टेंट डिस्काउंट मिल जायेगा जिससे आपक 8GB+256GB वेरिएंट को ₹21,999 की वजाय ₹19,999 की कीमत पर और 12GB+256GB वेरिएंट को ₹24,999 की वजाय ₹22,999 की कीमत पर खरीद सकते हैं
- Image Credit – Infinix
Other Features
- 45W All-Round FastCharge2.0 + 20W Wireless MagCharge
- 3D-Curved 120Hz AMOLED Display | Corning® Gorilla® Glass
- 108MP OIS Super-Zoom Cam
- Dimensity 7020 5G Chipset + Up to 16GB Extended RAM
- Active Halo Design | First-in-Segment AI Lighting
- Dual Speakers with Sound by JBL
- SPLASH, WATER, & DUST RESISTANCE IP53
- Infinix Note 40 Pro 5G फ़ोन में हमें 3D Curved डिस्प्ले के साथ इन डिस्प्ले फिंगरप्रिंट भी देखने को मिलती है
- इस सेगमेंट में यह पहला ऐसा फ़ोन होगा जिसमे ै लाइटनिंग का सपोर्ट देखने मिलेगा
- Infinix Note 40 Pro 5G में हमें 2 साल तक के एंड्राइड अपडेट व 3 साल तक के सिक्योरिटी पैचेज मिल रहे हैं
यह सारी इनफार्मेशन हमने इंफीनिक्स की ऑफिसियल वेबसाइट से प्राप्त की है इसमें कोई गलती होने या गलत जानकारी हो तो हमें जरूर बताये
- Samsung Galaxy S24 FE 5G Phone Full Specification – हिन्दी
- Realme P1 Speed 5G Phone: 26 जीबी रैम, 120Hz रिफ्रेश रेट व Dimensity 7300 प्रोसेसर के साथ दमदार फोन की एंट्री
- Wooow Phone! Infinix HOT 50i Price In India, Full Specification
- Tecno Spark 30c 5G Price in india, Feature & Specification Full Informatin – हिन्दी
- Samsung Galaxy M55s 5G Phone Full Specification – हिन्दी 2025