Dot

90 fps Gaming Phone 

Realme narzo 70 turbo 5g 

By Priyanshu Kevat

September 20, 2024 

Realme Narzo 70 Turbo 5G में 16.94cm (6.67 इंच) की OLED FHD+ डिस्प्ले दी गई है, इस डिस्प्ले की रिफ्रेश रेट 120Hz तक है 

Realme Narzo 70 Turbo 5G में Dimensity 7300 Energy 5G चिपसेट दिया गया है, जो 4nm प्रोसेस पर आधारित है। ग्राफिक्स के लिए Arm® Mali-G615 GPU का इस्तेमाल किया गया है, जो आपको स्मूथ गेमिंग और मल्टीमीडिया एक्सपीरियंस देता है। 

Realme Narzo 70 Turbo 5G हमें पॉलीकार्बोनेट बॉडी में आता है जिसका बैक व फ्रेम दोनों पॉलीकार्बोनेट से बने हुए हैं साथ ही यह फोन मेट फिनिश में तीन कलर ऑप्शन Turbo Yellow, Turbo Green व Turbo Purple में मिलता है 

Realme Narzo 70 Turbo 5G के कैमरा क्वालिटी की बात की जाए तो फोन का मुख्य आकर्षण इसका 50MP AI व 2MP का पोट्रेट ड़ुअल कैमरा सेटअप है। व 16 MP का फ्रन्ट कैमरा दिया गया है। 

Realme Narzo 70 Turbo 5G में 5000mAh की बड़ी बैटरी दी गई है, जो आपको लंबा बैकअप देती है। साथ ही इसमें 45W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट है 

Realme Narzo 70 Turbo 5G में realme UI 5.0 दिया गया है, जो Android 14 पर आधारित है। यह इंटरफ़ेस यूजर-फ्रेंडली और स्मूथ है, 

Realme Narzo 70 Turbo के प्राइस की बात करें तो ये फोन हमें तीन वेरिएंट में मिलने वाला है जिनकी प्राइस नीचे दी गई है। 

Honor Magic V3 5G World Slimmest Fold Phone