New  Realme P2 Pro 5G Key features Hindi

By Priyanshu Kevat

September 15, 2024

Realme P Series

Realme P2 Pro 5G के डिजाइन की बात की जाए तो ये फोन हमें प्लास्टिक पॉलीकार्बोनेट बॉडी में मेट फिनिश के साथ क्रेस्टल डेको व बाइओनिक टेक्स्चर में मिलता है। 

Realme P2 Pro 5G में हमें 6.7 इंच की फ़ासटेस्ट 120Hz की रिफ्रेश रेट वाली FHD+ Curved AMOLED डिस्प्ले दी गई है जो ब्रांड के अनुसार सबसे फास्ट कर्व्ड डिस्प्ले होने वाली है 

Realme P2 Pro 5G में हमें 50MP + 8MP  डुअल रियर कैमरा सेटअप मिलता है सेल्फ़ी कैमरा की बात की जाए तो इसमे हमें Sony 32MP फ्रन्ट कैमरा दिया गया है। 

Realme P2 Pro में हमे Qualcomm Snapdragon की और से आने वाला सेगमेंट का सबसे पावरफुल Snapdragon 7S Gen 2 5G प्रोसेसर मिलता है 

Realme P2 Pro में हमें तीन स्टोरेज वेरिएंट दिये गए हैं जिसमे 8GB RAM + 128GB ROM, 12GB RAM + 256GB ROM व 12GB RAM + 512GB ROM शामिल हैं 

Realme P2 Pro में हमें Realme UI 5.0 ऑपरेटिंग सिस्टम मिलता है जो लेटेस्ट एंड्रॉयड 14 बेस्ड होने वाला है। 

Realme P2 Pro 5G में हमें 5200 mAh की मेसिव बैटरी मिलती है साथ ही फोन में हमें 80W का फास्ट चार्जिंग सपोर्ट भी मिलता है। 

8GB RAM + 128GB ROM = ₹21,999 12GB RAM + 256GB ROM = ₹24,999 12GB ROM + 512GB ROM ₹27,999

फूल पोस्ट पढ़ने के लिए नीचे लिंक पर क्लिक करें।