Motorola Edge 50 Neo 5G
मोटोरोला ने साल 2024 में कई सारे फोनस् लॉन्च किए हैं खासकर Edge 50 सीरीज़ मे तो फोन की लाइन ही लग गई थी हाल ही में Motorola Edge 50, Motorola Edge 50 Pro, Motorola Edge 50 Fusion, व Motorola Edge 50 Ultra को लॉन्च किया था। मोटोरोला ने फिर अपना नया Motorola Edge 50 Neo 5G 16 सितंबर 2024 को लॉन्च करने की घोषणा कर दी है। आज हम Motorola Edge 50 Neo 5G Price In India व Feature & Specifications की चर्चा करने वालें हैं चलिए जानतें हैं।
Design
Motorola Edge 50 Neo हमें Pantone कलर्स में विगन लेदर फिनिश में मिलने वाला है जिसमे हमें Poinciana, Lattè, Grisaille व Nautical Blue ये चार कलर ऑप्शन मिलते है। फोन का वजन 171 ग्राम होने वाला है। Motorola Edge 50 Neo में हमे MIL-810H Military Grade Durability व IP68 Under Water प्रोटेक्शन मिलता है। साथ ही हमे इन डिस्प्ले फिंगरप्रिंट का फीचर भी दिया गया है।
Display
Motorola Edge 50 Neo 5G में हमें 6.4 Inch की pOLED Super HD 1.5k रेजोल्यूशन वाली AMOLED डिस्प्ले मिलती हैं। जिसमे हमें 120 Hz की रिफ्रेश व 360 Hz की Touch Sampling रेट मिलती हैं। जो हमें स्मूथ स्क्रॉलिंग, फास्ट टच ओर लेग फ्री यूजर एक्सपेरिएंस देता हैं।
Camera
Motorola Edge 50 Neo 5G मे ट्रिपल रियर कैमरा सेटप दिया गया है जिसमे हमें Moto AI के साथ 50 MP का मैन OIS कैमरा, 13 MP का मैक्रो विज़न वाला अल्ट्रा वाइड एंगल कैमरा व 10 MP का 3x ऑप्टिकल ज़ूम के साथ टेलीफोटो कैमरा दिया गया है। साथ ही फोन में सेल्फ़ी के लिए क्वाड पिक्सेल टेक्नॉलजी वाला 32 MP AF कैमरा दिया गया है।
Processor
Motorola Edge 50 Neo 5G में मेडियाटेक की ओर से आने वाला दमदार MediaTek Dimensity 7300 5G प्रोसेसर दिया गया है जो काफी फास्ट व स्मूथ गेमिंग आसानी से करा देता है। व फोन में हमें लेग जैसी कोई समस्या भी नहीं होने वालीहै।
Storage/Memory
Motorola Edge 50 Neo 5G के मेमोरी की बात की जाए तो फोन में हमें 3.0 RAM Boost के सपोर्ट के साथ LPDDR4X RAM व UFS 2.2 स्टोरेज मिलती है जो फोन को काफी फास्ट व स्मूथ बनती है जिसके कारण हमें किसी भी प्रकार के एप्लीकेशन को ओपन करने में लोडिंग टाइम नहीं लगने वाला।
Battery
Motorola Edge 50 Neo 5G में हमें 4310 mAh की शानदार बैटरी मिलती है साथ ही हमें 68W की फास्ट टर्बो चार्जिंग व 15W की वायरलेस चार्जिंग दी गई है। जो कुछ मिनटों में फोन को फूल चार्ज कर देती है।
Operating System
Motorola Edge 50 Neo में हमें Android 14 ऑपरेटिंग सिस्टम दिया गया है जो 5 साल के OS अपग्रेडस् के साथ हमें मिलने वाला है।
Price
Motorola Edge 50 Neo 5G के प्राइस की चर्चा की जाए तो यह आभी तक मोटोरोला द्वारा लॉन्च लॉन्च नहीं किया गया है और न ही इसकी कीमत की जानकारी दी गई है यह एक अप्कमींग फोन है। जो कुछ ही दिनों में लॉन्च किया जाएगा तब ही इसकी कीमत की घोषणा की जाएगी। कुछ सूत्रों के जरिए इसकी अनुमानित कीमत ₹32,999 होने वाली है।