September 11, 2024
by -Priyanshu Kevat
iPhone 16 में हमें एडवांस ड्यूल कैमरा सिस्टम दिया गया है जिसमें 48MP का मेन फ्यूजन OIS कैमरा व 12MP का अल्ट्रा वाइड कैमरा दिया गया है फोन के फ्रंट में हमें 12MP का ट्रू डेप्थ कैमरा मिलता
फोन में हमें 3561mAh की बैटरी मिलती है जो हमें 22 घंटे तक का वीडियो प्लेबैक, 18 घंटे तक का विडिओ स्ट्रीमिंग व 80 घंटे तक का ऑडियो प्लेबैक मिलता है साथ ही हमें 30W चार्जिंग एडेप्टर दिया गया है व 30W वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट भी दिया गया है।
फोन में हमें 3561mAh की बैटरी मिलती है जो हमें 22 घंटे तक का वीडियो प्लेबैक, 18 घंटे तक का विडिओ स्ट्रीमिंग व 80 घंटे तक का ऑडियो प्लेबैक मिलता है साथ ही हमें 30W चार्जिंग एडेप्टर दिया गया है व 30W वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट भी दिया गया है।
फोन में हमें स्पेशल एक्शन बटन का फीचर दिया गया जिससे हम अपने हिसाब से किसी भी प्रकार का एक्शन सेट कर सकते हैं व फोन में हमे स्पेशल कैमरा कंट्रोल बटन दिया गया है जिससे हम कैमरा को कंट्रोल कर सकते हैं ।
iPhone 16 मे ऐप्पल इंटेलिजेंस का सपोर्ट दिया गया है। यह हमारी प्राइवेसी की सुरक्षा करता है, इसलिए कोई भी हमारे फोन के डेटा को नहीं देख सकता, यहां तक कि खुद Apple भी हमारे डेटा को नहीं देख सकता ।