September 11, 2024

iPhone 16 is Here  Key Features  Hindi 

by -Priyanshu Kevat

Apple ने अपनी 16 Series को सितंबर 2024 को भारतीय मार्केट मे ऑफिशियली लॉन्च कर दिया गया है। जिसमें iPhone 16, iPhone 16 Plus, iPhone 16 Pro व iPhone 16 Pro Max शामिल हैं। 

iPhone 16 में हमें सुपर रेटिना XDR 15.54 cm  ( 6.1 inch ) OLED  डिस्प्ले दी गई है फोन की डिस्प्ले हमें राउंडेड कॉर्नर में मिलती है जो ब्यूटीफुल कर्व डिजाइन के साथ आती है 

एप्पल द्वारा आईफोन 16 में हमें नई A18 चिप दी गई है जो 6 कोर सीपीयू व दो परफॉर्मेंस और चार एफिसीनसी  कोर के साथ आती है 

iPhone 16 में हमें एडवांस ड्यूल कैमरा सिस्टम दिया गया है जिसमें 48MP का मेन फ्यूजन OIS कैमरा व 12MP का अल्ट्रा वाइड कैमरा दिया गया है फोन के फ्रंट में हमें 12MP का ट्रू डेप्थ कैमरा मिलता  

फोन में हमें  3561mAh की बैटरी मिलती है जो हमें 22 घंटे तक का वीडियो प्लेबैक, 18 घंटे तक का विडिओ स्ट्रीमिंग व  80 घंटे तक का ऑडियो प्लेबैक मिलता है साथ ही हमें 30W चार्जिंग एडेप्टर दिया गया है व 30W वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट भी दिया गया है।

फोन में हमें  3561mAh की बैटरी मिलती है जो हमें 22 घंटे तक का वीडियो प्लेबैक, 18 घंटे तक का विडिओ स्ट्रीमिंग व  80 घंटे तक का ऑडियो प्लेबैक मिलता है साथ ही हमें 30W चार्जिंग एडेप्टर दिया गया है व 30W वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट भी दिया गया है।

फोन में हमें स्पेशल एक्शन बटन का फीचर दिया गया जिससे हम अपने हिसाब से किसी भी प्रकार का एक्शन सेट कर सकते हैं व फोन में हमे स्पेशल कैमरा कंट्रोल बटन दिया गया है जिससे हम कैमरा को कंट्रोल कर सकते हैं ।  

iPhone 16 मे ऐप्पल इंटेलिजेंस का सपोर्ट दिया गया है। यह हमारी प्राइवेसी की सुरक्षा करता है, इसलिए कोई भी हमारे फोन के डेटा को नहीं देख सकता, यहां तक कि खुद Apple भी हमारे डेटा को नहीं देख सकता । 

iPhone 16 के स्टोरेज की बात करें तो फोन में हमें 128 GB , 256 GB व 512 GB तीन स्टोरेज वेरिएंट मिलते हैं ।  128 GB = ₹79,900 | 256 GB = ₹89,900 | 512 GB = ₹1,09,900