Vivo अपनी T3 सीरीज़ का नया फोन भारत में लॉन्च करने जा रहा है ये फोन सितंबर 2024 में लॉन्च होगा। विवो ने हाल ही में अपनी T3 सीरीज़ का ही नया Vivo T3 Pro लॉन्च किया था। साथ ही V40 सीरीज़ लॉन्च की थी जिसमें Vivo V40 व Vivo V40 Pro ये दो फोन थे। आज हम Vivo के नए लॉन्च होने वाले Vivo T3 Ultra 5G के डिटेल में फीचर्स व स्पेसिफिकैशन बताने वाले हैं। साथ ही इसकी कीमत भी जानेंगे।
Display
Vivo T3 Ultra 5G में हमें 6.78 इंच की 1.5K Resolution वाली 3D Curved Amoled FHD डिस्प्ले दी गई है। जो 120 Hz की रिफ्रेश रेट पर काम करती है। साथ ही फोन में हमें 4500 निट्स की पीक ब्राइटनेस मिलती है।
Camera
Vivo T3 Ultra 5G में हमें ड़ुअल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है जिसमे 50 MP का मैन Sony IMX921 OIS कैमरा व 8 MP का अल्ट्रा वाइड एंगल कैमरा दिया गया है। साथ ही फोन में सेल्फ़ी के लिए 50 MP का ( Group Selfie ) फ्रन्ट कैमरा दिया गया है। व फोन के बैक में हमें स्मार्ट औरा लाइट भी दी गई है।
Processor
Vivo T3 Ultra 5G में हमें पावरफुल 4 nm प्रोसेसिंग पावर वाला MediaTek Dimensity 9200+ 5G प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है। जो आसानी से हमें लेग फ्री एक्सपेरिएंस देता है। व MediaTek Dimensity 9200+ प्रोसेसर का 1.6 मिलियन अंतुतु स्कोर मिलता है। साथ ही फोन को ओर फास्ट बनाने के लिए हमें 12 GB तक की वर्चुअल रेम का सपोर्ट मिलता है।
Battery
Vivo T3 Ultra 5G में हमें 5500 mAh की मैसिव बैटरी दी गई है जो हमें 1 दिन तक का बैटरी बेकप दे सकती है। फोन में हमें एक बार चार्ज करने 9 घंटे तक की गेमिंग कर सकते हैं।
Other Features
Vivo T3 Ultra 5G मे एंड्रॉयड 14 ऑपरेटिंग सिस्टम मिलने वाला है। व फोन IP68 वाटर एण्ड डस्ट रेसिस्टेंट होने वाला है। साथ ही फोन में हमें इन डिस्प्ले फिंगरप्रिंट भी मिलेगी।
Price
Vivo T3 Ultra की कीमत की जानकारी आधिकारिक तौर पर नहीं बताई गई है लेकिन इसकी अनुमानित शुरुआती कीमत लगभग 25 हज़ार से 30 हजार के बजट के अंदर होने वाली है।
फोन को हम vivo को आधिकारिक वेबसाईट व फ्लिपकार्ट या अन्य किसी ई-कॉमर्स वेबसीटेस से खरीद सकते हैं।