Key Features
Vivo T3 Pro 5G में हमें 6.7 inch की 3D Curved Amoled FHD+ डिस्प्ले दी गई है जो 120 Hz की रिफ्रेश रेट पर काम करती है ।
T3 Pro में हमें Snapdragon 7 Gen 3 5G प्रोसेसर फिया गया है जो इस कीमत में काफी अच्छा परफ़ॉर्म करता है।
फोन में हमें 50MP + 8MP ड़ुअल रियर कैमरा सेटअप व 16 MP का कैमरा दिया गया है।
T3 Pro में हमें 5500 mAh की मैसिव बैटरी व 80 W की फास्ट चार्जिंग दी गई है। जो इस फोन को कुछ ही मिनटों में फूल चार्ज कर देती है ।
फोन में हमें 128 GB, 256 GB UFS 2.2 स्टोरेज व LPDDR4X रेम का सपोर्ट मिलता है जो फोन को काफी फास्ट बनाता है।