Vivo 

T3 Pro 5G

Key Features

विवो ने हाल ही में अपना नया फोन Vivo T3 Pro 5G लॉन्च किया है जो काफी स्लिम व प्रीमियम फोन हैं  

Vivo T3 Pro 5G में हमें 6.7 inch की 3D Curved Amoled FHD+ डिस्प्ले दी गई है जो 120 Hz की रिफ्रेश रेट पर काम करती है ।   

T3 Pro में हमें Snapdragon 7 Gen 3 5G प्रोसेसर फिया गया है जो इस कीमत में काफी अच्छा परफ़ॉर्म करता है। 

फोन में हमें 50MP + 8MP ड़ुअल रियर कैमरा सेटअप व 16 MP का कैमरा दिया गया है। 

T3 Pro में हमें 5500 mAh की मैसिव बैटरी व 80 W की फास्ट चार्जिंग दी गई है। जो इस फोन को कुछ ही मिनटों में फूल चार्ज कर देती है । 

फोन में हमें 128 GB, 256 GB UFS 2.2 स्टोरेज व LPDDR4X रेम का सपोर्ट मिलता है जो फोन को काफी फास्ट बनाता  है। 

T3 Pro में हमें Android 14 बेस्ड Funtouch OS 14 ऑपरेटिंग सिस्टम मिलता है। 

T3 Pro में हमें दो कलर  सेंडस्टोन ऑरेंज  ( विगन लेदर ) व एमराल्ड ग्रीन ( प्लास्टिक बॉडी ) फिनिश में मिलता है। 

T3 Pro में हमें IP64 रेटिंग प्रोटेक्सन व इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर भी दिया गया है। कीमत मात्र ₹21,999