iQOO Z9s Pro 5G (Full Specification) – Best For Gaming?

iQoo ने अपने Z9s सीरीज के दो नए फोन्स को भारतीय मार्केट उतार दिया है जो केवल देखने में ही नहीं परफॉरमेंस के मामले मे भी काफी बेस्ट होने वाले है। जिनमे से आज हम iQoo Z9s Pro 5G के बारे मे बात करने वाले हैं तो चलिए डीटेल में जानते हैं iQoo Z9S Pro 5G में मिलने वाले फीचर्स व स्पेसिफिकैशन साथ ही इसकी प्राइस को भी जानने वाले है।

iQOO z9s Pro 5G Full Features And Specifications, Pakki Khabar

iQoo Z9s Pro 5G Key Features

  • Processor: Snapdragon 7 Gen 3 5G
  • Display: 6.77 inch 3D Curved Amoled Display (120Hz Refresh Rate)
  • RAM: 8GB/12GB LPDDR4X
  • Storage: 128GB/256GB UFS 2.2
  • Battery: 5500mAh 80W Charging
  • Rear Camera: 50MP Main Sensor 8MP Ultra Wide Camera
  • Front Camera: 16MP Selfie Camera
  • Operating Syestem: Funtouch OS 14 Based On Android 14

यह भी पढे – Best Phone Under ₹11,999 ? | New Poco M6 Plus 5G (2024): मिड-रेंज का नया किंग?

Design ( डिजाइन )

iQoo Z9s प्रो 5G के डिजाइन की बात की जाए तो फोन हमें काफी प्रीमियम कलर्स फ्लेमबोएन्ट ऑरेंज व लक्स मार्बल दो कलर मे मिलता है फोन काफी ज्यादा स्लिम होने वाला है फोन हमें स्टैन्डर्ड बैक फिनिश व विगन लेदर बैक फिनिश मे मिलता है।

iQOO Z9S Pro 5G, Pakki Khabar, Gaming Phone 2024
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

Display ( डिस्प्ले )

iQoo Z9s Pro 5G में हमें 6.77 इंच की 3D Curved AMOLED FHD+डिस्प्ले डी गई है। जो 120Hz रिफ्रेश रेट व 2392×1080 रेजोल्यूशन के साथ मिलती है। iQoo Z9S Pro 5G मे हमें 4500 निट्स की पीक ब्राइटनेस मिलती है। जो हमे दिन के उजाले मे भी आसानी से देखने में मदद करती है। फोन लो ब्लू लाइट सर्टिफिकेशन के साथ मिलता है साथ ही में हमें Wet Touch Technology का सपोर्ट व इन डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है।

iQOO z9s Pro 5G, iQOO Z9 Series, Pakki Khabar, Best Gaming Phone Under 25000

Camera ( कैमरा )

iQoo Z9s Pro 5G मे शानदार कैमरा क्वालिटी के साथ फोन के बैक में हमें ड़ुअल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है जिसमे हमें 50MP का Sony IMX883 मैन OIS Camera सेंसर व 8MP का Ultra wide Camera सेंसर दिया गया है। साथ ही सेल्फ़ी के लिए हमे फोन में हमें 16MP का फ्रन्ट कैमरा दिया गया है। कैमरा में हमें (Portrait, Night, Video, 50 MP, Panorama, Ultra HD Document, Slo-mo, Time-lapse, Supermoon, Pro, Dual-view, Live photo) कई सारे कैमरा फीचर्स दिए गये हैं।

Pakki Khabar Whatsapp
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now
Best iQOO Gaming Phone, iQOO Z9S Pro 5G, Pakki Khabar

Performance ( परफॉरमेंस )

iQoo Z9s Pro 5G के परफॉरमेंस की बात करें तो इसमे हमें Qualcom Snapdragon 7S Gen 3 5G प्रोसेसर दिया गया है। जो इस बजट हमें काफी शानदार परफॉरमेंस देता है जिससे हमें इस फोन कोई भी लेग जैसी समस्या का सामना नहीं करना पड़ता। फोन में हम काफी अच्छी गेमिंग भी कर सकते है।

यह भी पढे – मात्र ₹9,999 मे खास गरीबों के लिए मोटोरोला ने किया 5000mAh की बैटरी व 50MP कैमरा वाला फ़ाडू फोन – Motorola G45 5G

iqoo z9s pro price
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

Battery ( बैटरी )

iQoo Z9s Pro 5G में 5500mAh की मैसिव बैटरी मिलती है जो हमें नॉर्मल यूज में आसानी से पूरे एक दिन तक का बैटरी बैकअप देती है। फोन को जल्दी चार्ज करने के लिए हमें 80W का फास्ट चार्जिंग सपोर्ट भी दिया गया है।

Operating System ( ऑपरेटिंग सिस्टम )

iQoo Z9s Pro 5G के सॉफ्टवेयर की बात की जाए तो फोन में हमे Funtouch OS 14 दिया गया है जो लैटेस्ट Android 14 पर आधारित है।

iqoo z9s pro price in india

यह भी पढे – Best Phones Under 20000 In August 2024 ( टॉप स्मार्टफोन अंडर 20000 )

Price ( कीमत )

iQoo Z9s Pro 5G की ( Price ) कीमत बताएं तो ये फोन हमें तीन अलग स्टोरेज वेरिएंट्स मे मिलता है जिनकी कीमत अलग-अलग है। यह कीमत एमज़ॉन पर मिलने वाले बैंक ऑफर लगाने के बाद है। समय के साथ प्राइस थोड़ी काम या ज्यादा हो सकती है।

Article On Other Website – iQoo Z9S Pro 5G

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top