Poco M6 Plus 5G 2024
Poco ( पोको )ने एक बार फिर से मिड-रेंज स्मार्टफोन मार्केट में तहलका मचा दिया है। Poco M6 Plus 5G 2024 अपने दमदार फीचर्स और किफायती कीमत के साथ यूजर्स को अपनी ओर आकर्षित कर रहा है। क्या ये फोन वाकई मिड-रेंज का नया किंग बनने का दम रखता है? आइए इसके फीचर्स और स्पेक्स पर एक नजर डालते हैं।
डिजाइन
Poco M6 Plus 5G की डिजाइन की बात की जाए तो फोन में हमें प्रीमियम ग्लास बैक डिजाइन दी गई है साथ ही फोन के बैक मे हमें रिंग फ्लैश दी गई है जो फोन को देखने में काफी प्रीमियम बनाती है। ये फोन मे हमें Graphite Black, Ice Silver व Misty Lavender इन तीन कलर ऑप्शन में मिलता है । फोन IP53 रेटिंग प्रोटेक्शन के साथ आता है।
यह भी पढे – Vivo V40 Pro 5G 2024: शानदार कैमरा और पावरफुल परफॉर्मेंस के साथ आ गया vivo का नया स्मार्टफोन !
डिस्प्ले
Poco M6 Plus 5G में स्टाइलिश और एर्गोनॉमिक डिजाइन है जो इसे हाथ में पकड़ने में आरामदायक बनाता है। फोन में बड़ी 6.79 इंच की FHD+ IPS LCD डिस्प्ले दी गई है जो शानदार कलर एक्यूरेसी और कंट्रास्ट ऑफर करती है। इसके अलावा, 550 निट्स की पीक ब्राइट्निस दी गई है 120Hz रिफ्रेश रेट व 240Hz की टच सेंपलिंग रेट दी गई है जो गेमिंग और वीडियो देखने के अनुभव को बेहतर व स्मूथ बनाती है। Poco M6 Plus 5G मे हमें Face Unlock व Side Fingerprint भी दी गई है ।
परफॉर्मेंस
पावरफुल परफॉर्मेंस के लिए Poco M6 Plus 5G में 4 nm प्रोसेसिंग पावर वाला Qualcomm Snapdragon 4 Gen 2 AE प्रोसेसर दिया गया है। ये प्रोसेसर स्मूथ मल्टीटास्किंग और गेमिंग के लिए इस प्राइस रेंज मे काफी शानदार है। ये प्रोसेसर के मदद से हम आसानी से 30 से 40 FPS तक की डिसेन्ट गेमिंग भी कर सकते है फोन मे हमे कोई लेग जैसी समस्या का सामना नहीं करना पड़ेगा।
यह भी पढे – Motorola Edge 50 5G: नया धांसू स्मार्टफोन लॉन्च, जानिए फीचर्स और स्पेक्स
कैमरा
Poco M6 Plus 5G में शानदार ड़ुअल AI कैमरा सेटअप दिया गया है। फोन के बैक पैनल पर हमें 108MP का Samsung ISOCELL HM6 3x प्राइमरी सेंसर और 2MP का डेप्थ सेंसर दिया गया है। ये कैमरा सेटअप शानदार डिटेल और लो लाइट फोटोग्राफी के लिए तैयार है। सेल्फी के लिए फोन में 13MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है।
फोन के बैक कैमरा से हम 1080p@30fps, 720p@30fps तक विडिओ रिकार्ड कर सकते हैं । फोन मे हमे स्लोमों विडिओ का फीचर भी दिया हुआ है।
साथ ही फोन के कैमरे मे हमे Film filters| Smart Night mode| Macro | Pro Mode | Panorama | Watermark | Beautify | HDR | Google Lens | Voice shutter | Art Framing | Sticker | Film Filters जैसे कई सारे फीचर्स व AI फीचर्स दिए गए है।
बैटरी
Poco M6 Plus 5G की बैटरी की बात की जाए तो फोन में लंबी चलने वाली 5030mAh की बड़ी बैटरी दी गई है जो आसानी से पूरे दिन का बैटरी बैकअप देती है। इसके अलावा, फोन में हमे 33W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट दिया गया है जिससे फोन को जल्दी से फुल चार्ज किया जा सकता है।
यह भी पढे – Nothing Phone 2a Plus 5G : 50MP का कैमरा, 5000 mAh की दमदार बैटरी, और कम कीमत मे हुआ लॉन्च !
सॉफ्टवेयर
फोन एंड्रॉइड 14 ऑपरेटिंग सिस्टम पर आधारित HyperOS सॉफ्टवेयर के साथ आता है। ये इंटरफेस यूजर फ्रेंडली है और कई कूल फीचर्स के साथ आता है। फोन में हमें 2 साल के एंड्रॉयड अपडेट व 4 साल तक के सिक्युरिटी पैच अपडेटस् मिलते हैं साथ ही Poco ने 36 monts lag free experience का वादा किया है।
कनेक्टिविटी
Poco M6 Plus 5G में सभी जरूरी कनेक्टिविटी फीचर्स जैसे 5G Band, 2.4 G व 5 G वाई-फाई, ब्लूटूथ 5 , GPS आदि शामिल हैं। फोन मे हमे 3.5 mm जैक की सुविधा भी दी गई है ।
कीमत
Poco M6 Plus 5G के प्राइस की बात करें तो फोन की शुरुआती कीमत ₹11,999 होने वाली है ।
[ With bank offer ₹1000 Off ]
Poco M6 Plus 5G एक बेहतरीन मिड-रेंज स्मार्टफोन है जो शानदार कैमरा, लंबी बैटरी लाइफ, दमदार परफॉर्मेंस और स्टाइलिश डिजाइन ऑफर करता है। अगर आप एक किफायती मिड-रेंज पावरफुल फोन की तलाश में हैं तो Poco M6 Plus 5G आपके लिए एक अच्छा विकल्प हो सकता है।
आपको Poco M6 Plus 5G की जानकारी कैसी लगी? हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं !
- ब्लॉग पोस्ट मे मिलने वाली सारी इनफार्मेशन Poco की ऑफिशियल वेबसाइट से लिया गया है ।
- ब्लॉग पोस्ट मे कोई भी गलत जानकारी या गलती हो तो हमें Contact जरूर करें।