Vivo V40 Pro

5G

By - Priyanshu Kevat

Features & Specifications

Design

स्टाइलिश Curved Edge बॉडी आपको पहली नजर में ही काफी पसंद आने वाली है । फोन में एक चमकदार ग्रेडिएंट फिनिश है जो इसे और भी प्रीमियम लुक देता है। व फोन मे हमें ग्लास बैक पेनल मिलता है।

Display

फोन मे हमें 6.78 इंच की 3D कर्व्ड एमोलेड डिस्प्ले दी गई है। (2800*1260) रेसोल्यूशन की 120Hz पर काम करने वाली Full HD+ डिस्प्ले होने वाली है

Camera

Vivo V40 Pro में जबरदस्त Zeiss [ 50MP+50MP+50MP ] ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। फोन के फ्रन्ट कैमरा की बात की जाए तो फोन मे हमें 50MP का फ्रन्ट कैमरा दिया गया है.

Processor

फोन में हमे MeadiaTek Dimensity 9200+ 5G पावरफुल प्रोसेसर दिया गया है।

Operating Syestem

फोन के सॉफ्टवेयर व ऑपरेटिंग सिस्टम की बात की जाए तो फोन में हमें FunTouch OS 14 ऑपरेटिंग सिस्टम मिलता है जो लैटस्ट एंड्रॉयड 14 बेस्ड होने वाला है।

Storage

Vivo v40 Pro 5G के स्टॉरेज की बात करें तो फोन में हमें दो स्टोरेज वरिएंट 8GB रेम के साथ 256GB स्टोरेज व 12GB रेम के साथ 512GB स्टोरेज ऑप्शन मिलता है।

Battery

Vivo के इस शानदार फोन में हमे 5500 mAh की बड़ी मैसिव बैटरी व 80W की फास्ट चार्जिंग मिलती है। 

Price

 8 GB + 256 GB = ₹44,999  Flipkart With Bank Offer 12 GB + 512 GB = ₹50,399 Flipkart With Bank Offer

Color

फोन दो कलर ऑप्शन्स मे मिलता है। जोकि इस फोन को काफी लग्जरी बनाते हैं  1. Ganges Blue 2. Titanium Grey