NOTHING

Phone 2A Plus 5G

AUG 3, 2024

Nothing Phone 2a Plus 5G में एक आकर्षक और प्रीमियम डिजाइन है, जो नथिंग ब्रांड की पहचान को बरकरार रखता है। फोन का बैक पैनल ग्लास से बना है, जिसमें एक अनोखा ट्रांसलुसेंट डिज़ाइन है।

Design

Nothing Phone 2a Plus 5G में एक बड़ी 6.7 इंच की AMOLED FHD+ डिस्प्ले दी गई है। डिस्प्ले की रिफ्रेश रेट 120Hz है, व 240Hz की टच सेंपलिंग रेट दी गई है

Display

Nothing Phone 2a Plus 5G में 50 मेगापिक्सल का मेन OIS सेंसर व 50 मेगापिक्सल का अल्ट्रावाइड सेंसर शामिल है। फोन का फ्रंट कैमरा 50 मेगापिक्सल का है

Camera

Nothing Phone 2a Plus 5G में एक बड़ी 5000 mAh की बैटरी दी गई है । फोन में 50 वॉट का फास्ट चार्जिंग सपोर्ट भी दिया गया है, जिससे फोन को जल्दी से चार्ज किया जा सकता है।

Battery

Nothing Phone 2a Plus 5G में MediaTek Dimensity 7350 Pro 5G चिपसेट का इस्तेमाल किया गया है, जो कि 4nm प्रोसेसिंग पावर के साथ आता है।

Processor

Nothing Phone 2a Plus 5G में हमे नथिंग का ही लटेस्ट Nothing OS 2.6 ऑपरेटिंग सिस्टम दिया गया है जो एंड्रॉयड 14 बेस्ड होने वाला है।

Software

फोन हमें दो स्टॉरिज वरिएंट मे मिलने वाला है  8GB + 256GB = ₹25,999 Flipkart Special Price (Actual Price – ₹27,999) 12GB + 256GB = ₹27,999 Flipkart Special Price (Actual Price – ₹29,999)

Price