50MP कैमरा और 6000mAh बैटरी! Samsung Galaxy M35 5G के स्पेसिफिकेशन्स का खुलासा

Samsung Galaxy M35 5G

Best Phones Under 20000, Samsung galaxy m35 5G

Image Credit – Samsung M35 5G

Samsung ने हाल ही में भारतीय बाजार में अपना नया मिड-रेंज 5G स्मार्टफोन Samsung Galaxy M35 5G लॉन्च किया है। यह फोन उन यूजर्स को टारगेट करता है जो कि एक किफायती व कम दाम में 5G स्पीड, दमदार बैटरी और अच्छा कैमरा चाहते हैं. तो चलिए आज हम इस फोन के स्पेसिफिकेशन्स और फीचर्स का गहराई से जानकारी प्राप्त करते हैं.

यह भी पढे – Samsung Galaxy F55 5G हो चूका है लॉन्च जाने शानदार फीचर्स और स्पेसिफिकेशन

Samsung Galaxy M35 5G
Samsung Galaxy M35 5G Price i india
Image credit – Samsung Galaxy
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

डिस्प्ले और डिजाइन

Samsung Galaxy M35 5G में 6.6 इंच की सुपर AMOLED डिस्प्ले दी गई है, जो FHD+ (1080×2340) रेजोल्यूशन और 120Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट करती है। 120Hz रिफ्रेश रेट से स्मूथ स्क्रॉलिंग और गेमिंग का बेहतरीन अनुभव मिलता है. फोन का डिज़ाइन काफी हद तक पिछले मॉडल्स जैसा ही है. इसमें प्लास्टिक का बैक और फ्रेम इस्तेमाल किया गया है और फ्रंट में बीच में पंच-होल स्टाइल नॉच दिया गया है. फोन में हमें कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास विक्टस का सपोर्ट भी दिया गया है.

यह भी पढे – OnePlus Nord Ce 4 Lite 5G (Specs & Features) Price In India – June 2024

Samsung Galaxy M35 5G
Samsung Galaxy M35 5G Price i india
Image Credit – Samsung Galaxy

प्रोसेसर और परफॉर्मेंस

परफॉर्मेंस के लिए Samsung Galaxy M35 5G में कंपनी का अपना नया Exynos 1380 चिपसेट इस्तेमाल किया गया है। यह 5nm प्रोसेस पर बना हुआ एक ओक्टा-कोर प्रोसेसर है जो दैनिक कार्यों को संभालने में सक्षम है. साथ ही इसमें वेपर चेंबर कूलिंग टेक्नोलॉजी भी दी गई है जो फोन को गर्म होने से बचाती है. रैम की बात करें तो यह फोन 6GB और 8GB रैम के दो विकल्पों में आता है. फोन में दो 128GB और 256GB स्टोरैज के ऑप्शन मिलते हैं.

यह भी पढे – मात्र ₹15,999 की कीमत में हुआ लॉन्च Nothing CMF Phone 1 जानें फीचर्स व स्पेसिफिकेशन

Samsung Galaxy M35 5G
Samsung Galaxy M35 5G Price i india
Image Credit – Samsung Galaxy
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

कैमरा

कैमरे की बात करें तो Samsung Galaxy M35 5G ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप के साथ आता है. मेन कैमरा 50MP का सेंसर है जो ऑप्टिकल इमेज स्टेबलाइजेशन (OIS) सपोर्ट के साथ आता है. इसके अलावा इसमें 8MP का अल्ट्रावाइड लेंस और 2MP का मैक्रो लेंस दिया गया है. सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इस फोन में 13MP का फ्रंट कैमरा मौजूद है.

यह भी देखे – मात्र ₹19,999 के बजट में हुआ वनप्लस का नया शानदार फ़ोन जानिए स्पेसिफिकेशन व फीचर्स

Samsung Galaxy M35 5G
Samsung Galaxy M35 5G Price i india
Image Credit – Samsung Galaxy

बैटरी और अन्य फीचर्स

Samsung Galaxy M35 5G की सबसे बड़ी खासियत इसकी दमदार 6000mAh की बैटरी है। यह बैटरी पूरे दिन आसानी से चल सकती है और हल्के इस्तेमाल में तो डेढ़ से दो दिन तक भी चल सकती है. फास्ट चार्जिंग के लिए इसमें 25W का सपोर्ट दिया गया है.

अन्य फीचर्स की बात करें तो यह फोन Android 14 पर आधारित One UI 6 कस्टम स्किन पर चलता है. सिक्योरिटी के लिए इसमें Knox Vault सिक्योरिटी और फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है. साथ ही डॉल्बी एटमॉस सपोर्ट भी मौजूद है.

यह भी पढे – ₹13,999 के वजट में हुआ लॉन्च 3D कर्व्ड डिस्प्ले वाला शानदार फ़ोन Lava Blaze X 5G – Best Phone Under ₹15000 ?

Samsung Galaxy M35 5G
Samsung Galaxy M35 5G Price i india
Image Credit – Samsung Galaxy
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

कीमत ( Price In India )

सैमसंग के प्राइस कीमत की बात की जाए तो फोन की शुरुआती कीमत 19,999 होने वाली है साथ ही फोन में हमें तीन अलग स्टॉरिज ऑप्शन मिलते हैं जिनकी कीमत अलग-अलग हैं चलिए जानते हैं सभी वेरिएंट्स की प्राइस।

Samsung Galaxy M35 5G एक अच्छा मिड-रेंज 5G स्मार्टफोन है। यह किफायती दाम में 5G स्पीड, 50MP का अच्छा कैमरा और दमदार 6000mAh की बैटरी पेश करता है. अगर आप एक ऐसे 5G फोन की तलाश में हैं जो लंबे समय तक चलता है और रोजमर्रा के इस्तेमाल के लिए पर्याप्त परफॉर्मेंस देता है, तो Samsung Galaxy M35 5G आपके लिए एक अच्छा विकल्प हो सकता है.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top
Lava Blaze Duo 5G Phone Know Full Details (Feature, Specification & Price) 2025 Realme P1 Speed 5G Feature, Specification & Price In India Full Details In HIndi – 2025 TECNO POP 9 5G PHONE – KEY FEATURES HINDI सैमसंग गैलेक्सी S24 FE 5G – Key Features Hindi Lava Blaze 3 5G Key Features – हिन्दी Motorola Razr 50 Phone Full Specification Detail – Hindi Slimmest Honor Magic V3 5G Fold Phone जानें फीचर, स्पेक्स व कीमत मात्र 14,999 रुपए के कम बजट में 90 FPS वाला गेमिंग फोन : Realme Narzo 70 Turbo Samsung Galaxy M05 Phone Key Features ( Best Phone Under ₹8,000 ) Realme P2 Pro 5G – Full Specification Hindi New Motorola Edge 50 Neo 5G ( 5 Year OS Update )- Key Features Best Phones Under Rs 25000 In September 2024 – ( Pakki Khabar ) iPhone 16: The Wait is Over! ( Everything You Need to Know ) Hindi Best 5G Phones Under Rs. 20000 In October 2024 Best Camera Phones Under Rs. 25000 In September 2024 | 25 हज़ार बजट में 5 बेस्ट कैमरा फोन्स Best Vivo Phones Under Rs. 10000 In 2024 ( September ) Best Samsung Phone Under 10000 In 2024 VIVO Best Smartphone : Vivo T3 Pro 5G Features And Specification Best Phone Under Rs 50000 R Rajesh Vlogs : एक ट्रक ड्राइवर से करोड़ों के घर तक का सफर कमाई जानकार हो जाएंगे हैरान ।
Lava Blaze Duo 5G Phone Know Full Details (Feature, Specification & Price) 2025 Realme P1 Speed 5G Feature, Specification & Price In India Full Details In HIndi – 2025 TECNO POP 9 5G PHONE – KEY FEATURES HINDI सैमसंग गैलेक्सी S24 FE 5G – Key Features Hindi Lava Blaze 3 5G Key Features – हिन्दी Motorola Razr 50 Phone Full Specification Detail – Hindi Slimmest Honor Magic V3 5G Fold Phone जानें फीचर, स्पेक्स व कीमत मात्र 14,999 रुपए के कम बजट में 90 FPS वाला गेमिंग फोन : Realme Narzo 70 Turbo Samsung Galaxy M05 Phone Key Features ( Best Phone Under ₹8,000 ) Realme P2 Pro 5G – Full Specification Hindi New Motorola Edge 50 Neo 5G ( 5 Year OS Update )- Key Features Best Phones Under Rs 25000 In September 2024 – ( Pakki Khabar ) iPhone 16: The Wait is Over! ( Everything You Need to Know ) Hindi Best 5G Phones Under Rs. 20000 In October 2024 Best Camera Phones Under Rs. 25000 In September 2024 | 25 हज़ार बजट में 5 बेस्ट कैमरा फोन्स Best Vivo Phones Under Rs. 10000 In 2024 ( September ) Best Samsung Phone Under 10000 In 2024 VIVO Best Smartphone : Vivo T3 Pro 5G Features And Specification Best Phone Under Rs 50000 R Rajesh Vlogs : एक ट्रक ड्राइवर से करोड़ों के घर तक का सफर कमाई जानकार हो जाएंगे हैरान ।